BNMU:"तीन दिवसीय वर्कशॉप का कुलपति ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 15 दिसंबर 2025

BNMU:"तीन दिवसीय वर्कशॉप का कुलपति ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन"...

 ● Dr. Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर स्थित विश्वविद्यालय जंतु विज्ञान विभाग के कॉन्फ्रेंस हॉल में बीएनएमयू और बायोकार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्त्वावधान में तीन दिवसीय वर्कशॉप  का विधिवत उद्घाटन कुलपति प्रो.(डॉ.)बीएस झा ने दीप प्रज्वालित कर किया।
कुलपति प्रो झा ने तीन दिवसीय वर्कशॉप पर कहा कि बायोकार्ट इंडिया लिमिटेड देश के जानी मानी कंपनी में से एक है। यह डीएनए पर कार्य करती है। कुछ वर्ष पूर्व ही बीएनएमयू द्वारा इस कम्पनी से एमओयू हो चुका है। जिसमें यहां के शोधार्थियों को उक्त कम्पनी द्वारा प्रशिक्षण दिये जाने हैं।
 
 कुलसाचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर ने तीन दिवसीय वर्कशॉप में भाग लेने वाले शोधार्थी और स्टूडेंट्स को शुभकामनायें देते हुए उक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद शोध जगत के विकास में सहभागी बनने का सलाह दिये। 
विभाग के एचओडी प्रो.(डॉ.) नरेन्द्र श्रीवास्तव ने अपना व्याख्यान देते हुए बताया कि डीएनए प्राप्त करने की विभिन्न विधियों की जानकारी दी। तथा डीएनए प्राप्त होने के उपरांत उसे कैसे पीसीआर के द्वारा वर्धित किया जाए एवं इसका अध्ययन कैसे किया जाए,इसकी जानकारी दी।  
जानकारी उपरांत ऑफलाइन मोड में पंजीकृत स्टूडेंट्स प्रयोगशाला में जाकर प्रति ग्रुप एक स्टूडेंट का डीएनए निकाला। एक ग्रुप में पांच स्टूडेंट्स को रखा गया तथा कुल सात ग्रुप ने इस विधि की जानकारी प्राप्त की। ऑनलाइन जुड़े स्टूडेंट्स के लिए पूरी प्रक्रिया विजुवल बनाकर ऑनलाइन प्रदर्शित किया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला के दूसरे दिन पीसीआर एवं डीएनए के डेटा कैसे एनलसिस किया जाए ,इस पर जानकारी दी जाएगी।
प्रो नरेंद्र ने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यशाला में लगभग सभी राज्य के विश्वविद्यालय से शोधार्थी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े थे। 
 प्रथम दिवस के कार्यशाला का समापन संध्या 6 बजे किये हुए।
 इस मौके पर  जंतुविज्ञान विभाग के अतिथि सहायक प्राध्यापक डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह, शोधार्थी आनंद कुमार भूषण, डॉ राजेश , डॉ राहुल कश्यप, डॉ आरती रानी,डॉ सीमा कुमारी, डॉ एकता, डॉ सुरुचि चंद्रा, डॉ गौतम, डॉ लक्षमण, रुद्रानी, डॉ राखी भारती, डॉ रानी रुनाम सिंह, डॉ मीनू सोडी, रोहन कुमार, अविनाश कुमार, निधि कुमारी, अपराजिता कुमारी, गुड्डी कुमारी,  माही आर्या, स्वाति कुमारी, ज्योति कुमारी, तृप्ति कुमारी, कुणाल राज, राजआर्यन, चाहत कुमारी, विभाग के कार्यालय सहायक अशोक केशरी, दीपक कुमार, रविन्द्र कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages