इलेक्शन:"सीएम आवास पर हुई बैठक,कई विधायकों का कट सकता है टिकट,नाम पर अंतिम मुहर लगाएंगे नीतीश"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 8 अक्टूबर 2025

इलेक्शन:"सीएम आवास पर हुई बैठक,कई विधायकों का कट सकता है टिकट,नाम पर अंतिम मुहर लगाएंगे नीतीश"...

मधेपुरा/बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की घोषणा के बाद से ही सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास 1 अणे मार्ग पर जनता दल (यूनाइटेड) की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। 
यह बैठक लगभग 45 मिनट तक चली, जिसमें संगठन के कई वरिष्ठ नेता और मंत्री शामिल हुए। इस बैठक में टिकट बंटवारे, उम्मीदवार चयन और चुनावी रणनीति को लेकर गहन चर्चा की गई।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह स्पष्ट किया कि इस बार टिकट वितरण पूरी तरह से पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैंडिडेट्स के चयन में किसी भी प्रकार की पक्षपातपूर्ण या व्यक्तिगत अनुशंसा को स्थान नहीं दिया जाएगा। पार्टी इस बार उम्मीदवारों की छवि, उनके कार्य प्रदर्शन और जनता से जुड़ाव जैसे पहलुओं को प्राथमिकता देगी। जिन विधायकों का प्रदर्शन पिछले कार्यकाल में कमजोर रहा है या जो किसी विवाद में घिरे रहे हैं, उनका टिकट इस बार काटा जा सकता है। इससे यह स्पष्ट संकेत मिला कि नीतीश कुमार इस बार केवल योग्य और जनता के बीच लोकप्रिय चेहरों को ही मौका देंगे। 
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि पार्टी महिलाओं और युवाओं को अधिक अवसर देने की दिशा में काम करेगी। नीतीश कुमार ने कहा कि राजनीति में नई सोच और ऊर्जा का समावेश जरूरी है, इसलिए इस बार युवाओं को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। महिलाओं को भी राजनीति में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि समाज के हर वर्ग की आवाज विधानसभा तक पहुंचे।
जदयू ने अपने परंपरागत निर्वाचन क्षेत्रों के साथ-साथ कुछ नई संभावित सीटों की भी समीक्षा की है। प्रत्येक सीट के लिए तीन संभावित कैंडिडेट्स का पैनल तैयार किया गया है। इन पैनलों पर अंतिम निर्णय स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लेंगे। बैठक में बताया गया कि सीटवार समीक्षा के दौरान ग्राउंड सर्वे रिपोर्ट और जनमत को विशेष महत्व दिया जा रहा है। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पार्टी का प्रत्याशी जनता के बीच लोकप्रिय और स्वीकार्य चेहरा हो। बैठक में यह भी मुद्दा उठाया गया कि एनडीए गठबंधन के तहत सीट शेयरिंग और आपसी तालमेल को लेकर स्पष्ट रणनीति बनाई जाए।
 नीतीश कुमार ने संकेत दिया कि गठबंधन की मजबूती ही चुनावी सफलता की कुंजी होगी। इसलिए जदयू, भाजपा और अन्य सहयोगी दलों के बीच समन्वय को प्राथमिकता दी जाएगी।
बैठक में दो प्रमुख नेताओं विजय चौधरी और संजय झा को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। विजय चौधरी को कैंडिडेट्स चयन और रणनीति निर्माण के तकनीकी पहलुओं की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं संजय झा संगठनात्मक स्तर पर चुनावी तैयारियों को गति देने का काम संभालेंगे। दोनों नेता मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि पार्टी की चुनावी प्रक्रिया सुव्यवस्थित और प्रभावी तरीके से संचालित हो। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी नेताओं और विधायकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे जनता के बीच जाएं और सरकार की उपलब्धियों को व्यापक रूप से प्रचारित करें। उन्होंने कहा कि विपक्ष के आरोपों का जवाब तथ्यों और कार्यों के आधार पर दिया जाना चाहिए। जनता को यह बताया जाए कि सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में क्या ठोस कदम उठाए हैं। बैठक के अंत में नीतीश कुमार ने दो मुख्य बिंदुओं पर जोर दिया-  परफॉर्मेंसऔर पब्लिक कनेक्शन।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages