मंडे हलचल:"गेस्ट टीचर बहाली में धांधली को लेकर कैंडिडेट्स ने किया पुतला दहन,लगाए कई आरोप"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 22 सितंबर 2025

मंडे हलचल:"गेस्ट टीचर बहाली में धांधली को लेकर कैंडिडेट्स ने किया पुतला दहन,लगाए कई आरोप"...

मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के द्वारा गत दिनों गेस्ट टीचर बहाली का अंतिम रूप से सेलेक्शन मेरिट लिस्ट जारी की गई। सेलेक्शन मेरिट लिस्ट जारी होने के साथ ही विरोध होना शुरू हो गया है।बीएनएमयू के मेन गेट पर पुतला दहन किया गया।
आवेदक वसीमउद्दीन ने कहा कि बीएनएमयू मधेपुरा में अतिथि शिक्षक/ व्याख्याता की बहाली विज्ञापन सं.- GF/PT/01/24 के आलोक में  20 मार्च 2024 से 18 अप्रैल 2024 तक आवेदन की तिथि निर्धारित की गई थी। विश्वविद्यालय में नवनियुक्त कुलसचिव प्रो. अशोक कु. ठाकुर के जुलाई महीने में आते ही आनन-फानन में गेस्ट टीचर की बहाली शुरू कर दिया, इस बहाली में सभी विषयों के आरक्षण रोस्टर को तक पर रखकर मेरिट का गला घोटने का काम किया है।
इतिहास विषय के आवेदक डॉ. प्रभात रंजन ने कहा कि इतिहास विषय में पिछड़ा वर्ग कटेगरी मे 81 अंक होने के बावजूद उसे उसी वर्ग मे रखा गया है, जबकि EWS वर्ग के 76 अंक वाले को अनारक्षित(UR) वर्ग में शामिल किया गया जो सरासर गलत है, वही EBC पुरुष के जगह EBC महिला को मेरिट लिस्ट में शामिल किया गया है जो फर्जीवाड़ा एवं धांधली को दर्शाता है।
  बीसी/ पिछड़ा वर्ग का 3 सीट था पर बहाली 2 का ही किया गया।
जूलॉजी सब्जेक्ट के आवेदक डॉ. सौरभ कुमार ने कहा कि जूलॉजी सब्जेक्ट  के SC कटेगरी में राखी कुमारी को एपीआई स्कोर 47 मार्क्स पर बहाली किया गया जिसे इंटरव्यू/वाइवा में कुल 15 अंक देने पर भी 62 अंक ही होता है जबकि उसी कटेगरी मे रानी विभा कुमारी जो नेट- जेआरएफ है जिसका एपीआई मेरिट अंक 75 है उसका उसका सेलेक्शन नहीं हुआ है, इससे साफ जाहिर होता है इस बहाली मे लाखों-लाख रूपया लेकर बहाली किया और आरक्षण रोस्टर को ताक पर रख दिया गया है।
छात्र संगठन आइसा(AISA) के जिला सचिव पावेल कुमार ने कहा कि  गेस्ट टीचर  बहाली में बायोटेक सब्जेक्ट के आवेदकों को बॉटनी एवं जूलॉजी विषय में बहाली कर दिया गया, जबकि  बायोटेक सब्जेक्ट के कारण ही बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग,पटना द्वारा वर्ष 2020 में निकाली गई बहाली का मामला पटना हाईकोर्ट मे लंबित/विचाराधीन है। इससे भी साबित होता है रजिस्ट्रार द्वारा अवैध उगाही कर खास लोगों को  बहाल किया गया है।
 छात्र राजद के बप्रधान महासचिव एनके निराला ने कहा कि  जब से वीसी और रजिस्ट्रार इस  यूनिवर्सिटी में आये हैं, तभी से खरीद-परोख्त  का खेला किया जा रहा है, जबकि  कुलसचिव प्रो अशोक कुमार ठाकुर  तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय गेस्ट टीचर बहाली में आरोप लगा है, राजभवन पटना से जांच भी चल रही है।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages