मधेपुरा/बिहार: पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के कुलसचिव डॉ. प्रणय कुमार गुप्ता ने कुलपति के निर्देश पर गेस्ट टीचर की बहाली को लेकर एक महत्त्वपूर्ण सूचना जारी की है।
जारी सूचना में कहा गया है कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://purneau.ac.in पर एक अनंतिम मेरिट सूची (विषयवार) अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे उसमें प्रदर्शित अपने शैक्षणिक अंकों की जाँच कर लें। अनंतिम मेरिट सूची में दर्शाए गए अंक अभ्यर्थियों द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजों पर आधारित हैं और मूल अभिलेखों के सत्यापन के अधीन हैं।
प्रोविजनल मेरिट लिस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न या शिकायत, सहायक दस्तावेजों के साथ, विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध "गेस्ट प्रोविजनल मेरिट लिस्ट के विरुद्ध शिकायतें (केवल अयोग्य अभ्यर्थियों के लिए)" लिंक के माध्यम से दिनांक 16 सितंबर 2025 से 18 सितंबर 2025 तक प्रस्तुत की जा सकती है।
यह लिंक केवल 18 सितंबर 2025, शाम 5:00 बजे तक ही एक्टिव रहेगा। इसके बाद प्राप्त प्रश्नों या शिकायतों पर किसी भी स्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।
इंटरव्यू/साक्षात्कार और दस्तावेज़ सत्यापन(डोमिमेंट्स वेरिफिकेशन) का कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अलग से अधिसूचित किया जाएगा।
इंटरव्यू/साक्षात्कार के समय, उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र की दो (02) हार्ड कॉपी के सेट और सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतियाँ जमा करनी होंगी। उम्मीदवारों को सत्यापन के लिए मूल दस्तावेज (अंक-पत्र, प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र आदि) भी प्रस्तुत करने होंगे।
कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आगे की जानकारी और निर्देशों के लिए नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://purneau.ac.in देखते रहें।।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें