BNMU:"आत्मविश्वास रखें, सीखना कभी ना छोड़ें: डॉ.अमरेंद्र कुमार"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 16 मई 2025

BNMU:"आत्मविश्वास रखें, सीखना कभी ना छोड़ें: डॉ.अमरेंद्र कुमार"...

● Dr. Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर विश्वविद्यालय इतिहास विभाग के फोर्थ सेमेस्टर सेशन 2023 - 25 के छात्र-छात्राओं के द्वारा फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय पुस्तकालय भवन के सेमिनार हॉल में किया गया।
 फोर्थ सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ने सभी प्राध्यापकों,अतिथियों का स्वागत शाल, बुके, डायरी और कलम से देकर किया।
फेयरवेल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एचओडी प्रो.(डॉ) सीपी सिंह ने कहा कि सभी स्टूडेंट्स प्रतिभावान है। कठिन परिश्रम करने से ही आत्मविश्वास बढ़ेगा और सफलता मिलेगी l उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जो भी ज्ञान उन्होंने शिक्षकों से अर्जित किया है, उसका लाभ उठाएं।
 इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर  अनिल कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा इतिहास विभाग से आगे भी जुड़े रहने तथा अपनी उपलब्धियां से डिपार्टमेंट को अवगत कराते रहने की अपील की, ताकि  इतिहास विभाग के एल्युमुनाई के रूप में उनका नाम उनकी उपलब्धियां के साथ दर्ज किया जा सके।
बीएनएमयू  के पूर्व परिसंपदा पदाधिकारी सह सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमरेंन्द्र कुमार ने कहा कि आगे का सफर नए अनुभवों और अवसरों से भरा होगा। आत्मविश्वास रखें, सीखना कभी न छोड़ें और अपने मूल्यों को हमेशा बनाए रखें। आप सभी विभाग पूंजी हैं, आप नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त करें और  विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें।
मंच संचालन ज्योति कुमारी ने की, वहीं
 स्वागत गान डिंपल कुमारी और रितु कुमारी के द्वारा किया गया।
खुशबू कुमारी द्वारा कृष्ण भजन तथा विदाई गीत की सुंदर प्रस्तुति की गई।
 इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक,शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
फोर्थ सेमेस्टर के  फेयरवेल कार्यक्रम के सफल आयोजन में अमन कुमार दास, डब्लू कुमार, मुकुंद झा,गुलशन, नीतीश, दीपक, आशीष तथा मांडवी कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages