सिंहेश्वर:"लायंस क्लब फेमिना की सदस्यों ने मंदिर परिसर में लोगों को पिलाया सत्तू"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 9 मई 2025

सिंहेश्वर:"लायंस क्लब फेमिना की सदस्यों ने मंदिर परिसर में लोगों को पिलाया सत्तू"...

सिंहेश्वर/मधेपुरा: लायंस क्लब फमिना मधेपुरा द्वारा सुप्रसिद्ध बाबा मंदिर सिंघेश्वरस्थान परिसर में लोगों को चने का सत्तू पिलाकर श्रद्धालुओं और जरूरतमंदों की सेवा की।
 लायंस क्लब फेमिना की सदस्यों ने उमस भरी गर्मी से व्याकुल लोगों को सत्तू पिलाकर न सिर्फ उनके प्यास को बुझाया बल्कि भूख से भी राहत दिलाया।
 लायंस क्लब फेमिना की अध्यक्ष अग्रणी घोष ने बताया कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों को लायंस क्लब फेमिना के द्वारा नियमित रूप से किया जाता रहा है। चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी में बाबा भोलेनाथ मंदिर पूजा अर्चना के लिए आए श्रद्धालुओं को थोड़ी राहत दिलाने के मकसद से चने का सत्तू का शरबत बनाकर श्रद्धालुओं को पिलाया गया।

 संस्था की सचिव डॉ. अनिता कुमारी डॉली ने बताया की फेमिना की सदस्यों द्वारा हंगर प्रोजेक्ट के तहत सत्तू वितरण का कार्यक्रम बाबा सिंहेश्वर स्थान मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया।
 उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में फेमिना की सभी सदस्य बड़े ही श्रद्धा भाव से लोगों की सेवा की। 
डॉली ने बताया कि भूख से राहत दिलाने के लिए हंगर प्रोजेक्ट कार्यक्रम चलाया जाता है। 
 उन्होंने बताया कि फेमिना द्वारा अन्य कार्यक्रम भी समय-समय पर चलाए जाते हैं। 
इस मौके पर अग्रणी घोष, डॉ. अनीता कुमारी डॉली, पूनम सर्राफ, सुमन सर्राफ, आरती घोष, सारिका कुमारी, संजन सिंह सहित अन्य मौजूद रहीं।।

1 टिप्पणी:

Post Bottom Ad

Pages