#Operation_Sindoor : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी रात ऑपरेशन सिंदूर पर लगातार नजर रखी - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 7 मई 2025

#Operation_Sindoor : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी रात ऑपरेशन सिंदूर पर लगातार नजर रखी



भारतीय सशस्त्र बलों ने आधी रात के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में स्थित आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया।


रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कुल मिलाकर नौ जगहों को निशाना बनाया गया। मंत्रालय ने आगे कहा कि उसकी कार्रवाई केंद्रित, मापी गई और प्रकृति में गैर-उग्र करने वाली रही है। मंत्रालय ने बताया कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। उसने कहा कि भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है।


रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे। उसने कहा कि सशस्त्र बल इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी आज बाद में दी जाएगी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी रात ऑपरेशन सिंदूर पर लगातार नजर रखी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages