50 हजार के इनामी अपराधी के साथ उनके दो सहयोगी गिरफ्तार - तीन देसी कट्टा, 18 इंच के एक देसी कट्टा, एक देशी पिस्तौल, 11 जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल बरामद - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 10 दिसंबर 2024

50 हजार के इनामी अपराधी के साथ उनके दो सहयोगी गिरफ्तार - तीन देसी कट्टा, 18 इंच के एक देसी कट्टा, एक देशी पिस्तौल, 11 जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल बरामद

इन दिनों सहरसा जिला पुलिस काफी सतर्क, सजग और पूरी तरह अलर्ट मोड में है। जिसका परिणाम काफी बेहतर नजर आ रहा है। सोमवार को भी जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 50,000 के इनामी अपराधी दीपक यादव की गिरफ्तारी जहां सुनिश्चित हुई थी। वहीं उनके दो अन्य सहयोगी की भी गिरफ्तारी हुई थी। जिनसे कई हथियार भी बरामद किए गए थे। जिला पुलिस की यह उपलब्धि काफी सराहनीय दिख रही है। 

एसपी हिमांशु ने सोमवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि उनके निर्देश पर इन दिनों जिले के कुख्यात , फरार और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में जिला आसूचना इकाई और सदर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जिले के 50 हजार का फरार और वांछित अपराधी दीपक यादव अपने अन्य दो सहयोगियों के साथ चिरैया थाना क्षेत्र के बेलाही गांव में हथियार के साथ इकट्ठा हुआ है। इसके बाद उनके निर्देश पर एसआईटी टीम द्वारा छापामारी कर चिरैया थाना क्षेत्र के बेलाही गांव स्थित बजरंगबली मंदिर के पास से तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी की गई थी।  

क्या क्या हुआ हथियार बरामद - गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा, एक 18 इंच के देसी कट्टा, एक देशी पिस्तौल, 11 जिंदा कारतूस एवं तीन मोबाइल बरामद किया गया था। जिसको लेकर चिरैया थाना कांड संख्या - 56/24 दर्ज की गई थी। आर्म्स एक्ट के मामले को लेकर वे वांछित थे। साथ ही उनके विरुद्ध सहरसा और दरभंगा जिले में कई कांड दर्ज हैं। 

किन-किन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी - 
एसपी ने आगे बताया कि छापामारी में जिले के कनरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखासन गांव, वार्ड नंबर - 9 निवासी पारो यादव उर्फ परमानंद यादव के अपराधिक पुत्र दीपक यादव, उक्त गांव के ही विद्यानंद यादव के पुत्र सुभाष यादव और दरभंगा जिले के तिलकेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलमा गांव निवासी राजदीप सादा के पुत्र मनोज सादा की गिरफ्तारी हुई थी। 

गिरफ्तार अपराधियों का है आपराधिक इतिहास - 
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी दीपक यादव पर कई मामले दर्ज हैं। जिसमें सिमरी बख्तियारपुर (कनरिया ओपी) थाना कांड संख्या - 16/24 और दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान (तिलकेश्वर ओपी) थाना कांड संख्या - 284/19, दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान (तिलकेश्वर ओपी) थाना कांड संख्या - 102/22, सहरसा जिले के सलखुआ थाना कांड संख्या - 86/22 दर्ज है। 

जबकि उनके साथ गिरफ्तार उनके सहयोगी अपराधी सुभाष यादव के ऊपर भी महिषी थाना कांड संख्या - 170/19, दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलकेश्वर ओपी कांड संख्या - 284/19 और दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान (तिलकेश्वर ओपी) थाना कांड संख्या - 102/22 दर्ज है। 

जबकि गिरफ्तार अपराधी मनोज सादा के ऊपर दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान (तिलकेश्वर ओपी) थाना कांड संख्या - 102/22 दर्ज है।
एसपी ने आगे बताया कि छापामारी टीम में सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, सिमरी बख्तियारपुर पुलिस निरीक्षक मो सिराउद्दीन, चिरैया थाना अध्यक्ष कर्मवीर सिंह के साथ पटना एसटीएफ की टीम, पुलिस अवर निरीक्षक कुंदर कुमार सहनी और रिजर्व गार्ड मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages