जिला पुलिस ने फिर एक अज्ञात महिला के साथ बलात्कार के बाद हत्या मामले का सफल उद्भेदन किया है। जिसमें एक अज्ञात महिला की मिली शव मामले का पटाक्षेप ही नहीं किया। बल्कि हत्या में शामिल एक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित कर ली है। साथ ही घटना में सामिल दो फरार अभियुक्तों को भी चिन्हित कर लिया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
सहरसा पुलिस की यह उद्भेदन भी काफी सटीक रही है। जिसमें उन्होंने मानवीय और तकनीकी सूचना के आधार पर 4 महीने पूर्व मिली महिला की लाश मामले का सफल उद्भेदन कर लिया है।
क्या था मामला -
बीते 23 जून को सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र अंतर्गत तमकूल्हा गांव स्थित बुढ़वा गाछी बसबिट्टी में मकई के टाट की ढेर से एक अज्ञात महिला की सड़ी गली लाश बरामद की थी। जिसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। फिर एसपी हिमांशु के निर्देश पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर भेजा गया था। लेकिन कोई भी उद्भेदन नहीं हुआ था। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। फिर सोनवर्ष राज थाना यूडी कांड संख्या - 7/24 दर्ज कर की गई थी। जिसके बाद चिकित्सकों द्वारा दिए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पता चला कि मृतिका का दम घुटने से मृत्यु होना प्रतीत होता है। ऐसा रिपोर्ट मिलने के बाद यूडी मामले को हत्या के मामले में बदला गया। जिसको लेकर सोनवर्षा राज थाना कांड संख्या - 167/24 दर्ज की गई थी। जिसमें धारा 302 लगाकर जांच शुरू की गई।
एसआईटी हुई गठित -
एसपी हिमांशु ने घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसआईटी टीम का गठन किया था। गठित एसआईटी टीम द्वारा युवती की पहचान के लिए प्रचार प्रसार किया गया। फिर कुछ दिन बाद युवती की पहचान जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत जागीर गांव , वार्ड नंबर - 16 निवासी स्व पवित्र पासवान के पुत्र ढोलन पासवान की पुत्री मुनचुन देवी के रूप में हुई थी। जिन्होंने 19 जून को ही सौर बाजार थाने में अपनी पुत्री के गायब होने की लिखित शिकायत दर्ज कराया था। उनकी शिकायत को लेकर सौर बाजार थाना कांड संख्या - 389/24 दर्ज कर जांच की जा रही थी। अब मृतका की पहचान होने के बाद उसके डीएनए टेस्ट के लिए एफएसएल, पटना को भेजा गया।
कैसे हुई हत्यारे की गिरफ्तारी -
जिसके बाद मृतका की हत्या मामले में अभियुक्तों की पहचान के लिए मानवीय और तकनीकी सूचना को संग्रह करते हुए एसआईटी टीम जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाती रही। ऐसे में हत्यारे की पहचान हुई और उनकी गिरफ्तारी भी सुनिश्चित हुई। साथ ही हत्यारे के फरार दो साथियों की भी पहचान सुनिश्चित कर ली गई। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
क्या कहते हैं एसपी -
एसपी हिमांशु ने सोमवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि मृतिका मुनचुन देवी की हत्या मामले को लेकर तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर एसआईटी टीम मुख्य अभियुक्त सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के चंडिका स्थान, वार्ड नंबर - 12, जम्हरा गांव निवासी दशरथ यादव के पुत्र विपिन यादव को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अभियुक्त से जब गहराई से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा मुनचुन यादव की हत्या मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई।
क्या बताया अभियुक्त ने -
गिरफ्तार अभियुक्त विपिन ने बताया कि बीते 19 जून को मृतिका को रोशन कुमार प्रेम प्रसंग में झांसा देकर उसके मायके सौर बाजार थाना क्षेत्र के समदा गांव से भगाकर सोनवर्षा राज पहुंचा था। वे उन लोगों से सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के लदारी गांव के पास मिले। जहां मृतका के फोन को विपिन अपने कब्जे में ले लिया था। वह उस फोन।में सिम बदल बदल कर मृतिका मुनचुन देवी के परिजनों से 50,000 की फिरौती मांग करने लगा था। फिरौती नहीं दिए जाने पर उसे विदेश में बेच देने की धमकी दिया था। साथ ही विपिन ने बताया कि बीते 19 जून को ही विपिन, रोशन उक्त युवती को सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के मनकहा गांव निवासी नवीन यादव उर्फ बाबा की कुटी पर ले गए थे। जहां तीनों ने मिलकर उक्त युवती के साथ बलात्कार किया था। जबरन किए गए बलात्कार के बाद मृतका ने सभी को धमकी दिया कि उनके साथ हुई यौन शोषण की बातें अपने परिजनों और पुलिस को बता देगी। ऐसे में तीनों मित्र डर गए थे। फिर उन्होंने मिलकर मृतका की गला दबाकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद नवीन यादव उर्फ बाबा की कुटी से मृतका के शव को ले जाकर तमकूल्हा गांव स्थित बुढ़वा गाछी स्थित बसबिट्टी के निकट मकई के टाट में छुपा दिया था। शव की पहचान नहीं हो। इसके लिए उनके चेहरे पर केमिकल डाल दिया था। जिससे शव सड़ गल गई थी। ऐसे में घटना का पूर्ण रूपेण सफल उद्भेदन किया गया। घटना में सामिल मुख्य अभियुक्त विपिन कुमार की गिरफ्तारी हो गई थी। वहीं उनके फरार दो साथी रोशन और नवीन यादव उर्फ बाबा की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। एसआईटी टीम में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार, सौर बाजार थाना अध्यक्ष प्रभाकर भारती, सौर बाजार पुलिस अवर निरीक्षक गुड़िया कुमारी और जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी, कर्मी और सौर बाजार पुलिस बल शामिल था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें