जिले के पस्तपार थाना पुलिस की तत्परता से थाना क्षेत्र के में होने वाली एक आपराधिक घटना टल गई। थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक बाइक से सखुआ गांव की ओर निकले हैं। जिनके पास अवैध हथियार है। वे लोग किसी घटना को अंजाम देंगे। जिसके बाद कार्रवाई कर उनकी गिरफ्तारी की गई।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि गस्ती के क्रम में सूचना मिली थी कि बाइक सवार हथियारबंद युवक निकल रहे हैं। फिर सखुआ गांव, ब्राह्मण टोली के निकट गश्ती टीम पहुंची। जिसे देख बाइक सवार तेजी से भागने लगा। जिसे घेर कर पकड़ा गया। पकड़ में लिए गए सुधांशु कुमार उर्फ अभिषण के पास से एक लोडेड देशी कट्टा और सुमित कुमार के पास से दो खोखा बरामद किए गए थे। जिसको लेकर थाना कांड संख्या - 37/24 दर्ज की गई थी। जिसमें गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के सखुआ गांव निवासी अनिल यादव के पुत्र सुधांशु कुमार उर्फ अभिषण और उक्त गांव के ही स्व रामदेव यादव के पुत्र सुमित कुमार थे। छापामारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार और सिपाही थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें