उन्होंने बताया कि जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के तीन कुख्यात फरार लुटेरे की जानकारी देने के लिए इनाम की घोषणा की जा रही है। तीनों अपराधी सौर बाजार थाना क्षेत्र के विभिन्न लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। जिसमें सौर बाजार थाना क्षेत्र के धमसैनी गांव, वार्ड नंबर - 40 निवासी प्रशांत राम के पुत्र कृपाल राम उर्फ त्रिपाल राम है। जबकि दूसरे अपराधी धमसैना गांव, वार्ड नंबर - 6 निवासी सलेम यादव के पुत्र गुड्डू कुमार और सुरेश यादव के पुत्र मनु कुमार के ऊपर भी 50 हजार रुपए का इनाम रखा गया है। सूचना देने वाले व्यक्ति के लिए मोबाइल नंबर 8544135617 और बेसिक टेलीफोन नंबर - 06478 - 225554 रखा गया है। किसी भी प्रकार की सूचना देने वाले व्यक्ति या गिरफ्तारी में मदद करने वाले लोगों की सभी सूचनाओं को गुप्त रखी जाएगी। उन्हें किसी भी न्यायिक प्रक्रिया में गुजरना नहीं पड़ेगा। यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।
Post Top Ad
शनिवार, 2 नवंबर 2024

Home
मनोज ठाकुर/क्राइम रिपोर्टर/सहरसा
सहरसा के तीन शातिर कुख्यात फरार लुटेरे पर घोषित हुआ 50-50 हजार का इनाम - गिरफ्तारी में सहयोग देने या कोई भी सूचना देने पर दी जाएगी राशि - रखी जाएगी सभी प्रक्रिया गुप्त - सौर बाजार थाना क्षेत्र के तीनों अपराधी हुए हैं चिन्हित - एसपी हिमांशु ने फिर की सख्त कार्रवाई
सहरसा के तीन शातिर कुख्यात फरार लुटेरे पर घोषित हुआ 50-50 हजार का इनाम - गिरफ्तारी में सहयोग देने या कोई भी सूचना देने पर दी जाएगी राशि - रखी जाएगी सभी प्रक्रिया गुप्त - सौर बाजार थाना क्षेत्र के तीनों अपराधी हुए हैं चिन्हित - एसपी हिमांशु ने फिर की सख्त कार्रवाई
Tags
# मनोज ठाकुर/क्राइम रिपोर्टर/सहरसा
Share This
About Unknown
मनोज ठाकुर/क्राइम रिपोर्टर/सहरसा
Labels:
मनोज ठाकुर/क्राइम रिपोर्टर/सहरसा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
Online hindi news portal
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें