सहरसा जिला पुलिस का "ऑपरेशन मुस्कान फेज -2" में चोरी गए 6 लाख के 42 मोबाइल को बरामद कर, किया गया वितरण - विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी और गुम होने को लेकर दर्ज था मामला या सनहा - सहरसा जिला पुलिस अब तक बरामद कर चुकी है 112 मोबाइल - पहले फेज में 16 अगस्त को वितरित किया जा चुका है 70 मोबाइल - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 2 नवंबर 2024

सहरसा जिला पुलिस का "ऑपरेशन मुस्कान फेज -2" में चोरी गए 6 लाख के 42 मोबाइल को बरामद कर, किया गया वितरण - विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी और गुम होने को लेकर दर्ज था मामला या सनहा - सहरसा जिला पुलिस अब तक बरामद कर चुकी है 112 मोबाइल - पहले फेज में 16 अगस्त को वितरित किया जा चुका है 70 मोबाइल

इन दिनों सहरसा पुलिस की कार्यशैली काफी सराहनीय दिख रही है। जहां लगातार जिले के टॉप अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है। वहीं कई इनामी अपराधियों की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित हुई है। इतना ही नहीं जिला पुलिस कप्तान हिमांशु के नेतृत्व और निर्देश में इन दिनों घटित घटना के त्वरित उद्भेदन भी लगातार होती दिख रही है। जिनमें कई घटनाएं जहां का 72 घंटे में सफल उद्भेदन कर लिया गया है , तो कुछ घटनाएं 48 घंटे और 24 घंटे में भी उद्भेदित कर दिए गए हैं। यहां तक कि बीते दिनों तो लूट की घटना के दौरान ही गश्ती पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिससे एक कुख्यात 50,000 का इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफल रही है। 
शनिवार को फिर जिला पुलिस कुल 42 लोगों को उनकी गुम हुई हजारों रुपए की मोबाइल को ढूंढ कर वापस किया। स्थानीय पुलिस लाइन में कार्यक्रम आयोजित कर एसपी हिमांशु ने चोरी गए 42 मोबाइल को बरामद कर उनके वास्तविक मलिक को वापस किया था। जिनमें कुछ मोबाइल कुछ दिन पूर्व तो कुछ मोबाइल महीनों पूर्व तो कुछ मोबाइल सालों से गुम हुई थी। जिसे फिर से पाने पर लोगों के चेहरे पर मुस्कान और खुशी दिख रही थी। 

एसपी हिमांशु ने बताया कि राज्य मुख्यालय के निर्देश पर ऑपरेशन मुस्कान अभियान को जिले में गंभीरता से चलाया गया था। जिसके तहत सभी थाना अध्यक्षों, ओपी अध्यक्षों और पुलिस शिविर प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में दर्ज हुए मोबाइल चोरी और गुमशुदगी के मामले पर अपडेट किया गया। मोबाइल को ट्रेस करने की टास्क दी गई थी। जिसका फलाफल काफी बेहतर रहा था। अब तक कुल 112 मोबाइल बरामद हो चुका है।
इससे पूर्व भी "ऑपरेशन मुस्कान फेज - 1" के तहत बीते 16 अगस्त तक चोरी गए 70 मोबाइलों की बरामदगी की थी। जिसकी कुल अनुमानित कीमत 10 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई थी। उन सभी बरामद मोबाइल को उनके वास्तविक मालिक को 16 अगस्त को ही सुपुर्द कर दी गई थी। 
उन्होंने आगे बताया कि अब 42 मोबाइल बरामद हुए है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख थी। जिसे उनके वास्तविक मालिक को सुपुर्द कर दिया गया था। सहरसा पुलिस लोगों के जीवन में हर संभव सहायता देने और उसके चेहरे पर मुस्कान लाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। वहीं उन्होंने लोगों से भी पुलिस को सहयोग देने की अपील की थी।
 दूसरी तरफ कुछ दिनों, महीनो और सालों से चोरी गए मोबाइल को फिर से प्राप्त कर लोग काफी खुश थे। लोगों ने बताया कि सहरसा एसपी का कार्यकाल काफी अच्छा चल रहा है। अपराधिक घटनाएं कम हो रही है।अब तो चोरी गए मोबाइल को भी वापस किया जा रहा है। यह पुलिस का दिया उपहार है। दिपावली के अवसर पर सहरसा पुलिस द्वारा चोरी गए मोबाइल को वापस लौटना, काफी सुखद अनुभव दे रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages