मधेपुरा/बिहार: बीएनएमयू के अधीन ए.एल.वाई कॉलेज त्रिवेणीगंज में नैक पीयर टीम निरीक्षण के लिए आएगी। 12 और 13 नवंबर को नैक पीयर टीम ए एल वाई कॉलेज त्रिवेणीगंज आकर स्थल निरीक्षण करेगी। नैक पीयर टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के बाद कॉलेज को नैक से ग्रेडिंग दिया जाएगा।
बीएनएमयू के अधीन साधन संपन्न अंगीभूत कॉलेजों का नैक मूल्यांकन करने के प्रति विशेष अभिरुचि नहीं के बराबर है। यही कारण है कि संबद्ध/एफलिटेड कॉलेज के नैक ग्रेडिंग की संख्या बढ़ रही है। बीएनएमयू के अंतर्गत टीपी कॉलेज, मधेपुरा, एमएलटी कॉलेज सहरसा, एसएनएस आरकेएस कॉलेज सहरसा और बीएसएस कॉलेज सुपौल काफी पुराना और आधारभूत सुविधा से युक्त रहने के बावजूद कॉलेज प्रशासन की निष्क्रियता का शिकार आज तक हो रहा है। जबकि नैक मूल्यांकन के नाम पर कई कॉलेजों में राशि खर्च भी हो रही है। इसके अलावा कई और कॉलेज ऐसे हैं जिन्हें नैक मूल्यांकन के लिए आगे आने की जरूरत है। अंगीभूत कॉलेजों में पीएस कॉलेज और आरएम कॉलेज को 2017 में नैक मूल्यांकन कराया गया था। लेकिन पांच साल बाद उसका सेकंड साइकिल से रिन्यूअल नहीं कराया जा सका।
सबसे दुखद पहलू यह है कि सबसे समृद्ध टीपी कॉलेज मधेपुरा का एसएसआर ( सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) भी स्वीकृत नहीं हो पाया। कई सालों से एसएसआर को फिर से जमा करने की सिर्फ बात हो रही है। जबकि संबद्ध कॉलेजों में शामिल मधेपुरा कॉलेज और यूवीके कॉलेज करामा को सेकंड साइकिल से भी ग्रेडिंग हो चुका है। पिछले महीने आदर्श कॉलेज घैलाढ़ में नैक मूल्यांकन के लिए पीयर टीम निरीक्षण कर चुकी है। इस महीने के 12 और 13 को त्रिवेणीगंज के एएलवाई कॉलेज में नैक मूल्यांकन के लिए पीयर टीम का दौरा होना है। 
मधेपुरा कॉलेज के डॉ. अशोक कुमार और यूवीके कॉलेज के डॉ. माधवेंद्र झा ने बताया कि सभी कॉलेजों को नैक मूल्यांकन करने की दिशा में प्रयास करना चाहिए।
आदर्श कॉलेज घैलाढ़ के सचिव ई. प्रणव प्रकाश ने बताया कि 11 और 12 अक्टूबर को नैक पीयर टीम का निरीक्षण हो चुका है। अच्छे ग्रेडिंग मिलने की उम्मीद है।
एएलवाई कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. जयदेव यादव ने बताया कि 12 और 13 नवंबर को उनके कॉलेज में पीयर टीम निरीक्षण के लिए आ रही है।
● नैक पीयर टीम करेगी अनूपलाल यादव महाविद्यालय का निरीक्षण:
बीएनएमयू के अधीन अनूपलाल यादव महाविद्यालय का 12 एवं 13 नवंबर को नैक पीयर टीम निरीक्षण करेगी। इससे महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक समेत छात्र काफी उत्साहित हैं। कॉलेज में नैक पीयर टीम के आगमन को लेकर दीपावली और छठ की छुट्टी के बावजूद शिक्षक, कर्मचारी और छात्र कॉलेज में काम को अंजाम दे रहे हैं।
प्रधानाचार्य डॉ. जयदेव यादव और आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि कॉलेज को नैक के मानक के अनुरूप बनाया गया है। कॉलेज के हर ऑफिस और क्लास रूम, लैब, लाइब्रेरी को मानक के अनुरूप बनाया गया है। सभी विषयों की पढ़ाई के लिए अलग-अलग क्लास रूम, प्रायोगिक विषय से संबंधित सभी विषयों की प्रयोगशाला, ई-लाइब्रेरी को समृद्ध किया गया है।
प्राचार्य ने बताया कि इसकी जांच के लिए यूजीसी से नैक पीयर टीम महाविद्यालय आएगी, इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें