धबौली युवा मंच के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में छठी मैया मैया को अर्घ्य प्रदान करने के बाद व्रती और श्रद्धालु सबूज देवी पति निर्मल प्रसाद सिंह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर उसमें चिकित्सा सेवा शुरू करने की मांग की। लोगों ने कहा कि बड़ी मेहनत के बाद धबौली में स्वास्थ्य केंद्र भवन का तो निर्माण हो गया। करीब 2 महीने पर पूर्व इस स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन भी केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्य सरकार के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, स्थानीय सांसद दिनेश चंद्र यादव, स्थानीय विधायक रत्नेश सदा, विधान पार्षद डॉक्टर अजय कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन भी किया गया। लेकिन अब तक स्वास्थ्य सेवा शुरू नहीं हुई है। धबौली युवा मंच के अध्यक्ष चंद्रभानु सिंह पिंकू ने बताया कि धबौली जो तीन पंचायत में है यहां के लोगों को साधारण बीमारी के इलाज के लिए भी मधेपुरा या सहरसा जाने को विवश होना पड़ता है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग के संवेदनहीनता के कारण यहां डॉक्टरों का पदस्थापन नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले यहां स्वास्थ्य सेवा शुरू करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की पोस्टिंग तो हुई थी लेकिन उसे दूसरे भेज दिया गया। इस कारण बड़े इलाके के गरीब मरीजों को परेशानी हो रही है।
सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार सिंह बचनू ने बताया कि बड़े संघर्ष के बाद यहां पर अस्पताल भवन तो बन चुका है लेकिन स्वास्थ्य सेवा शुरू नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने छठी मैया से विनती करते कहा कि छठी मैया सरकार और स्वास्थ्य विभाग को सदबुद्धि प्रदान करें जिससे कि जल्द से जल्द यहां पर स्वास्थ्य सेवा शुरू हो जाए। जमीन दाता प्रो. निर्मल प्रसाद सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य भवन बनने के बाद भी स्वास्थ्य सेवा शुरू नहीं होने से इस भवन के औचित्य पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है। समाजसेविका प्रियंका कुमारी उर्फ बॉबी ने बताया कि नीतीश कुमार द्वारा हर जगह स्वास्थ्य सेवा तो शुरू किया जा रहा है लेकिन धबौली जैसे गांव में भवन बनने के बाद भी स्वास्थ्य सेवा शुरू नहीं होने से खासकर महिलाओं को काफी परेशानी होती है।
मौके पर विजय कुमार सिंह, राम शंकर सिंह, उदय शंकर सिंह, प्रोफेसर संजय सिंह, अमरेंद्र कुमार, ब्रजेश, पूर्व मुखिया मुन्ना चौधरी, बीरबल कामती, बनारसी सिंह, बबलू पोद्दार गजेंद्र राम, प्रभु राम, बिनोद रजक, कुमुद सिंह, सुनील कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने बताया कि अगर जल्द स्वास्थ्य सुविधा शुरू नहीं हुआ तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें