देर रात हुई लूट की घटना पर पुलिस ने किया त्वरित कार्रवाई - दो लुटेरा गिरफ्तार, लूटी गई मोबाइल और बाइक जब्त - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024

देर रात हुई लूट की घटना पर पुलिस ने किया त्वरित कार्रवाई - दो लुटेरा गिरफ्तार, लूटी गई मोबाइल और बाइक जब्त

मंगलवार की अहले सुबह सदर थाना गश्ती टीम द्वारा लूटपाट की घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जहां दो लुटेरे को धर दबोचा। वही उनके पास से तीन मोबाइल, एक बाइक और खून लगा हुआ टी-शर्ट भी जब्त किया। वहीं लूट कांड की घटना में पीड़ित घायल को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भी भर्ती कराया।
मंगलवार को सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात लगभग 12:30 बजे सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद, वार्ड नंबर - 43 निवासी स्व मो हसीब के पुत्र रागीब हसन घर जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही वे भारतीय नगर, बायपास रोड स्थित तिहरा चौक के निकट पहुंचे। तभी तीन हथियारबंद युवक उन्हें घेर लिया। चाकू दिखाकर उनके मोबाइल को छीन लिया। इस दौरान उनके द्वारा विरोध किए जाने पर अपराधी द्वारा उनके ऊपर चाकू से हमला भी किया गया। जिसमें वे घायल हो गए। जिसके बाद तीनों अपराधी उनके मोबाइल को छीनकर भागने लगा।
 लेकिन इसी दौरान पुलिस गश्ती दल की टीम उक्त सड़क पर पहुंची। जिसने घायल पीड़ित को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया। वहीं उनकी निशानदेही पर अपराधियों के भागने की दिशा में छापामारी किया। जिसमें दो अभियुक्त को पकड़ लिया। वहीं अंधेरा का लाभ उठाकर एक अपराधी भागने में कामयाब रहे। पुलिस पकड़ में आए अपराधी सदर थाना क्षेत्र के नरियार गांव, वार्ड नंबर - 8 निवासी मो अमजाद के पुत्र मो अफजल और उक्त गांव के ही वार्ड नंबर - 9 निवासी कैसार नूर इललाम के पुत्र मो शहजाद थे। छापामारी टीम में सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार , पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार , अरुण कुमार , पुष्पम भारती और पुलिस बल मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages