सहरसा, मधेपुरा और सुपौल के 22 कांडों में वांछित 50 हजार का इनामी अंतरजिला कुख्यात अमित पासवान के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ - अमित हुआ घायल, दाएं कंधे में लगी गोली - सदर अस्पताल में चल रहा इलाज - लूट के दौरान गश्ती पुलिस मौके पर पहुंच कर किया कार्यवाई - लूटी हुई रकम में से 16800 की राशि बरामद - एक देशी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस के साथ एक बाइक बरामद - एक लूटेरा अपराधी भागने में हुआ कामयाब - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 30 अक्टूबर 2024

सहरसा, मधेपुरा और सुपौल के 22 कांडों में वांछित 50 हजार का इनामी अंतरजिला कुख्यात अमित पासवान के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ - अमित हुआ घायल, दाएं कंधे में लगी गोली - सदर अस्पताल में चल रहा इलाज - लूट के दौरान गश्ती पुलिस मौके पर पहुंच कर किया कार्यवाई - लूटी हुई रकम में से 16800 की राशि बरामद - एक देशी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस के साथ एक बाइक बरामद - एक लूटेरा अपराधी भागने में हुआ कामयाब

सहरसा, मधेपुरा और सुपौल जिले के 22 कांडों में वांछित 50 हजार रुपए का इनामी कुख्यात अंतरजिला अपराधकर्मी अमित पासवान की पुलिस से मुठभेड़ बुधवार की दोपहर जिले के महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत जुम्मा पुल के निकट हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी की गई। जिसमें कुख्यात अपराधी अमित के दाएं कंधे पर गोली लगी। जिससे वे घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया। इस दौरान उनका दूसरा साथी खेत के रास्ते फरार होने में कामयाब हो गया। हालांकि उसकी भी पहचान कर ली गई है। उनके भागने की दिशा में छापामारी की जा रही थी। 
वहीं दूसरी तरफ गोलीबारी में घायल अपराधकर्मी अमित को आनन-फानन में पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महिषी लाया गया। जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां वे अभी इलाजरत हैं। 

एसपी हिमांशु ने बताया कि 30 अक्टूबर बुधवार को करीब 12:50 बजे जलई ओपी क्षेत्र के जुम्मा पुल के निकट दो अपराधकर्मी एक व्यक्ति से 30 हजार रुपए की लूट हथियार के बल पर कर रहे थे। संयोगवस इसी दौरान जलई ओपी की गश्ती टीम उस सड़क से गुजरी। जिसकी नजर लूट कर रहे अपराधियों पर पड़ी। जिसके बाद गश्ती टीम द्वारा अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया गया। इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई हुई।दोनों अपराधी सड़क से नीचे धान की खेत की ओर भागने लगे। लेकिन वे लोग भगाने के दौरान पुलिस बल पर गोली चलाने लगे। जवाबी फायरिंग में कुख्यात अपराधकर्मी जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत समदा गांव निवासी राजेंद्र पासवान के अपराधिक पुत्र अमित पासवान के कंधे में गोली लगी। जिससे वे नीचे गिर पड़े। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी कर ली गई। हालांकि उनके साथी इस दौरान भागने में कामयाब रहे है। 
उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधी अमित से एक देशी पिस्तौल, एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। साथ ही लूट में उपयोग की गई बाइक और लूटी हुई 30 हजार रुपए की रकम में से 16 हजार 800 रुपए की राशि बरामद कर ली गई थी। वे एक अंतरजिला अपराधकर्मी है। उनके ऊपर सहरसा के अलावे मधेपुरा और सुपौल जिले में भी लूटपाट और हत्या को लेकर कई कांड दर्ज है। उनके ऊपर सहरसा के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल 17 मामले दर्ज हैं। मधेपुरा जिले  के विभिन्न थाना क्षेत्र में चार मामले दर्ज है। जबकि सुपौल जिले में भी उनके ऊपर एक मामले दर्ज है। उनके ऊपर 50 हजार रुपए की इनाम भी रखी गई थी। 
छापामारी टीम में जलई ओपी प्रभारी ममता कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार, सहायक अवर निरीक्षक ओमप्रकाश राम,  सिपाही 646 धर्मेंद्र कुमार और अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages