दीपावली और छठ पर्व में शहरी क्षेत्र के ट्रैफिक रूट में हुआ परिवर्तन - थाना चौक से शंकर चौक तक परिचालन हुआ वन-वे - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 30 अक्टूबर 2024

दीपावली और छठ पर्व में शहरी क्षेत्र के ट्रैफिक रूट में हुआ परिवर्तन - थाना चौक से शंकर चौक तक परिचालन हुआ वन-वे

आगामी दीपावली और छठ पर्व को लेकर शहर में भारी भीड़ जुटने की की संभावना जताई जा रही है। जिसको लेकर शहरी क्षेत्र के ट्रैफिक नियम में कई बदलाव किए गए हैं। जिसके तहत कुछ सड़कों पर जहां वाहनों के परिचालन को वन-वे कर दिया गया है। वहीं दूसरे वैकल्पिक मार्ग देकर लोगों के आवागमन को सुलभ बनाने का प्रयास किया गया है। 
बुधवार को ट्रैफिक डीएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि अग्निशमन , एंबुलेंस, शव वाहन, न्यायिक कार्य और अन्य इमरजेंसी कार्य में लगे वाहन को छोड़कर अन्य वाहन के लिए शहरी क्षेत्र में सड़क से गुजरने के लिए नए नियम बनाए गए है। जिसके तहत 30 अक्टूबर से छठ पूजा के अंत तक शहर के ट्रैफिक नियम में परिवर्तन किया गया है। 
किसी भी समय किसी भी मार्ग से शहर में बड़ी वाहन के प्रवेश पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया गया है। सिर्फ शहर में लोडिंग-अनलोडिंग के दौरान वाहन को शहर में आने की इजाजत होगी। साथ में थाना चौक से शंकर चौक तक वन वे रखी गई है। इसके लिए वैकल्पिक सड़क के रूप में थाना चौक से गंगजला होते हुए प्रशांत चौक और बंगाली बाजार के रास्ते शंकर चौक जाने की रुट दी गई है। वहीं महावीर चौक से चांदनी चौक पर भी वन वे रखी गई है। इसके विकल्प की सड़क के लिए महावीर चौक से शंकर चौक और सब्जी मंडी का विकल्प दिया गया है। वहीं दहलान चौक से गांधी पथ तक वन वे रखा गया है। वैकल्पिक मार्ग दहलान चौक से शंकर चौक बताया गया है। साथ ही प्रशांत मोड़ से बंगाली बाजार रेलवे ढाला की तरफ स्टेशन जाने वाली यात्री को छोड़कर वन वे रखे गए हैं। जिसके वैकल्पिक सड़क के रूप में प्रशांत चौक बस स्टैंड को चिन्हित किया गया है। 
साथ ही उन्होंने बताया कि छठ पूजा के दौरान तिवारी चौक से शंकर चौक की तरफ ई रिक्शा एवं प्राइवेट चार चक्का वाहन का परिचालन बंद रहेगा। छठ पूजा पर्व के दौरान सिर्फ छठ व्रती ई रिक्शा का प्रयोग नलकूप गली के रास्ते कर सकते हैं। जबकि रिफ्यूजी चौक की तरफ से सभी प्रकार के वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा। छठ पर्व के दौरान सिर्फ छठ व्रती ई रिक्शा का प्रयोग मीर टोला गांधी पथ मार्ग के रास्ते कर सकते हैं। साथ ही पर्व के दौरान पुलिस और प्रशासन का सहयोग करते हुए यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages