सदर थाना गस्ती पुलिस टीम द्वारा मंगलवार की अहले सुबह गुप्त सूचना पर स्थानीय चांदनी चौक पर कार्रवाई करते हुए ट्रेन से शराब लेकर उतरे सहरसा , सुपौल और खगड़िया जिले के तीन कारोबारी को रंगे हाथ पकड़ लिया। जिनके पास से कुल 38.950 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया।
मंगलवार को सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण सहित परिवहन पर जिले के सभी थाना अध्यक्ष को सतर्क और सजग रहने की सख्त हिदायत दी गई थी। इसी क्रम में मंगलवार की अहले सुबह गश्ती टीम में निकले पुलिस अवर निरीक्षक बजरंगी कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग ट्रेन से उतरकर शराब के साथ चांदनी चौक होते हुए रेलवे कॉलोनी की ओर जा रहे हैं। सूचना के बाद घेराबंदी कर उन्हे पकड़ा गया। पकड़ में आए तीन कारोबारी में से सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र के भेलाही गांव, वार्ड नंबर - 19 निवासी अब्दुल मजीद के पुत्र मो हसमुद्दीन , खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर गांव, वार्ड नंबर - 7 निवासी सुधीर शाह के पुत्र बिट्टू कुमार और सहरसा जिले के सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र के परमिनिया गांव, वार्ड नंबर - 1 निवासी विद्यानंद रजक के पुत्र अमन कुमार थे।
उन्होंने आगे बताया कि जिनके पास से एक ब्रांड के 180 एमएल के 90 बोतल कुल - 16.2 लीटर और दूसरे ब्रांड के 750 एमएल के 30 बोतल कुल - 12.750 लीटर बरामद हुआ था। इस तरह कुल - 120 बोतल में कुल - 39.950 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई थी। गिरफ्तार शराब कारोबारी और शराब को लेकर सदर थाना कांड संख्या - 1182/24 दर्ज की गई थी। गिरफ्तार अपराधी को अग्रतर कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें