लूट की घटना पर हुई त्वरित कार्रवाई , दो लुटेरा घटना करते ही हुआ गिरफ्तार - लूटी गई रकम भी हुई बरामद - सदर थाना पुलिस की कार्रवाई - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024

लूट की घटना पर हुई त्वरित कार्रवाई , दो लुटेरा घटना करते ही हुआ गिरफ्तार - लूटी गई रकम भी हुई बरामद - सदर थाना पुलिस की कार्रवाई

सदर थाना गश्ती पुलिस सोमवार की देर रात से मंगवार तक सतर्क रही। जिसके परिणामस्वरूप मंगलवार को सदर थाना को काफी सफलता मिली। दो-दो लूट की घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लुटेरे को गिरफ्तार किया गया। वही लुटेरे के पास से लूटी गई रकम और मोबाइल भी बरामद कर ली गई। दोनों घटना छोटी थी , लेकिन पुलिस कार्यवाई दुरुस्त थी। जिसकी सबने सराहना किया।

 मंगलवार को सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि सोमवार की देर शाम मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुआही गांव , वार्ड नंबर - 6 निवासी सज्जन मंडल के पुत्र जितेश कुमार ट्रेन पकड़ने मधेपुरा से सहरसा आए थे। लेकिन जब तक वे स्टेशन पहुंचते। तब तक उनकी ट्रेन खुल गई थी। ऐसे में वे रेलवे स्टेशन से निकलकर दक्षिण-पश्चिम दिशा स्थित मंदिर की तरफ चले गए। जैसे ही वे आगे बढ़े। तभी तीन अज्ञात युवक उन्हें घेर लिया। जिनमें से एक ने चाकू निकालकर उनसे रुपए और मोबाइल की मांग किया। डर से जितेश ने 6 हजार 500 रुपए और मोबाइल दे दिया। जिसके बाद वे लोग भागने लगे। 
उन्होंने आगे बताया कि लेकिन इस दौरान जितेश की नजर पुलिस गस्ती टीम पर पड़ी। उन्होंने पुलिस गस्ती टीम को अपने साथ घटी घटना बताया। जिसके बाद अपराधी के भागने की दिशा में छापामारी कर दो अपराधी की गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधी सदर थाना क्षेत्र के बटराहा , वार्ड नंबर - 35 निवासी मो जलील के पुत्र मो जावेद और सत्तो गुप्ता के पुत्र अजय कुमार थे। हालांकि इस दौरान एक अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहे। जिसकी भी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। पीड़ित के बयान पर गिरफ्तार लुटेरे को लेकर सदर थाना कांड संख्या -  1178/24 दर्ज की गई थी। जिसमें नकद राशि 2500 की बरामदगी हुई थी। छापामारी टीम में सदर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक कमलाकांत तिवारी और सशस्त्र पुलिस बल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages