आगामी दीपावली एवं छठ पर्व में रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को लेकर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। का परिचालन किया जा रहा है । जिसके तहत कटिहार से दौरम मधेपुरा के बीच भी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है।
हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि ट्रेन संख्या - 07541 और ट्रेन संख्या - 07542 कटिहार से दौरम मधेपुरा और दौरम मधेपुरा से कटिहार के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। को पूर्णिया, बनमनखी, जानकीनगर, मुरलीगंज के रास्ते कटिहार और दौरम मधेपुरा के बीच चलेगी। जिसके अंतर्गत ट्रेन संख्या - 07541 और ट्रेन संख्या - 07542 कटिहार से दौरम मधेपुरा और दौरम मधेपुरा से कटिहार स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा ।
उन्होंने आगे बताया कि उक्त स्पेशल ट्रेन आगामी 28 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन कटिहार और दौरम मधेपुरा के बीच चलाई जाएगी।
ट्रेन संख्या - 07541 कटिहार से दौरम मधेपुरा स्पेशल कटिहार से रोज शाम के 7 बजे खुलकर 10 बजे रात दौरम मधेपुरा पहुंचेगी। जबकि वापसी में ट्रेन संख्या - 07542 दौरम मधेपुरा से कटिहार स्पेशल ट्रेन दौरम मधेपुरा से रोज रात के 10.45 बजे खुलकर देर रात्रि 2.30 बजे कटिहार पहुंचेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें