नहीं बजेगी दुर्गा पूजा में डीजे - पतरघट थाना क्षेत्र के दुर्गा पूजा समिति की बैठक में लिया गया निर्णय डीजे पर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का ब्योरा। - पामा ठाकुरबाड़ी के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की गठन में फंसा पेंच - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 2 अक्टूबर 2024

नहीं बजेगी दुर्गा पूजा में डीजे - पतरघट थाना क्षेत्र के दुर्गा पूजा समिति की बैठक में लिया गया निर्णय डीजे पर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का ब्योरा। - पामा ठाकुरबाड़ी के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की गठन में फंसा पेंच

जिले के पतरघट थाना पुलिस द्वारा मंगलवार को थाना क्षेत्र के गोलमा ,भद्दी , विशनपुर सहित अन्य गांव में आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा को लेकर गठित की जा रही समिति की बैठक में शामिल हुआ
 सभी बैठक दुर्गा मंदिर प्रागण में आयोजित किया गया था। जिसमें पतरघट थानाध्यक्ष रौशन कुमार , एसआई रिचा कुमारी के अलावे कई जनप्रतिनिधी और दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

बैठक में थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। पूजा समिति को ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो। असमाजिक तत्वों, उपद्रव मचाने वालों तथा मनचलों की शिकायत करें। उन्होंने अपना सरकारी नंबर - 9931202107 पर शिकायत देने की बातें कही। पूजा में किसी कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेना होगा। पुजा समिति के सभी सक्रिय कार्यकर्ता चिन्हित होंगे। प्रतिमा विसर्जन का समय और रुट चार्ट को थाना पुलिस को अवगत कराना होगा। 

वही उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण से मनाए। 
दूसरी तरफ प्रखंड क्षेत्र के पामा गांव स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की गठन में पेंच फंस गया है। 
विशनपुर गांव की बैठक में उपस्थित अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह , सदस्य प्रफुल्ल कुमार , अजीत सिंह , त्रिशूल सिंह , मनोहर , मंगल , पांडव यादव , सितंबर झा , विनोद शर्मा , पिंटू यादव , मक्खन कामती सहित अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages