मधेपुरा के एक चोर बाइक लेकर सरकारी विद्यालय में करने पहुंचे चोरी ... मॉर्निंग वॉक में निकली महिला ने चोरी करते पकड़ा ... किया हल्ला , जुटी भीड़ ...पुलिस को किया सुपुर्द ... एक महीने पूर्व भी उसी विद्यालय में हुई थी चोरी - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 2 अक्टूबर 2024

मधेपुरा के एक चोर बाइक लेकर सरकारी विद्यालय में करने पहुंचे चोरी ... मॉर्निंग वॉक में निकली महिला ने चोरी करते पकड़ा ... किया हल्ला , जुटी भीड़ ...पुलिस को किया सुपुर्द ... एक महीने पूर्व भी उसी विद्यालय में हुई थी चोरी

जिले के पतरघट थाना क्षेत्र में बुधवार की अहले सुबह मध्य विद्यालय पामकला में ग्रामीणों ने चोरी करते एक चोर को रंगेहाथ पकड़कर पुलिस को सुपूर्द किया। लोगों द्वारा पकड़े गए चोर मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के आलमनगर गांव निवासी योगेंद्र राय के अपराधिक पुत्र कैलाश राय था। हालांकि कुछ वर्ष पूर्व कैलाश राय की शादी सहरसा जिले के पामा घुनसाहा गांव , वार्ड - 12 निवासी जयप्रकाश राय के पुत्री के साथ हुआ था। शादी होने के बाद वे ससुराल में ही रहते लगे थे। जहां से वे अपराधिक घटना को अंजाम देते रहे है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में मॉर्निंग वॉक पर निकली कुछ महिला की नजर विद्यालय के समीप पक्की सड़क पर गिरे दाल एवं चावल पर पड़ी। जिसके बाद वे लोग विद्यालय परिसर चली गई। जहां बिना नंबर की एक बाइक खड़ी थी। विद्यालय के किचन का ताला टूटा हुआ था। जिसके अंदर झांकने पर चोर कैलाश राय को गैस सिलेंडर लेकर बाहर निकलते देखा। जिसके बाद उन्होंने हल्ला किया। सड़क पर घुम रहे लोग विद्यालय पहुंचे। जिसके बाद चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। 
जिसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक को और स्थानीय थाना को दिया गया। थाना के एसआई प्रशांत कुमार पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुंच कर चोर को गिरफ्तार कर लिया। उनकी बाइक जब्त कर ली गई।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बिजया कुमार ने थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग किया है। जानकारी हो कि उक्त विद्यालय में एक माह पूर्व 2 सितंबर को भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि विद्यालय में चोरी करते एक चोर को पकड़ कर लोगों ने सुपुर्द किया है। जांच किया जा रहा है। जांच के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages