मधेपुरा के बैंक से रुपए निकालने के बाद से ही अपराधी कर रहा था रेकी , -- सब्जी खरीदने पस्तपार में रुके तो बाइक की डिक्की तोड़ चुराया 1 लाख नकदी उड़ाया - बाइक सवार अपराधी लगभग 15 किलोमीटर तक करते रहे पीछा - बैंक से रुपए निकाल कर 1 लाख नकद रखा था डिक्की में - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 5 अक्टूबर 2024

मधेपुरा के बैंक से रुपए निकालने के बाद से ही अपराधी कर रहा था रेकी , -- सब्जी खरीदने पस्तपार में रुके तो बाइक की डिक्की तोड़ चुराया 1 लाख नकदी उड़ाया - बाइक सवार अपराधी लगभग 15 किलोमीटर तक करते रहे पीछा - बैंक से रुपए निकाल कर 1 लाख नकद रखा था डिक्की में

जिले के पतरघट थाना क्षेत्र के पस्तपार पुलिस शिविर स्थित कृष्णा मार्केट के निकट सब्जी खरीदने के लिए रोके गए बाइक की डिक्की तोड़ कर उसमें रखे गए 1 लाख नकद रुपए की चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें अज्ञात बाइक सवार दो अपराधी द्वारा डिक्की तोड़ कर रुपए निकाल लेने की शिकायत पस्तपार थाना पुलिस को दी गई थी। सूचना पर पुलिस अपराधी की खोजबीन में लग गए है।
पीड़ित मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के परमानन्दपुर गांव निवासी स्व मुसहरू यादव के पुत्र शंकर यादव ने बताया कि वे दिन के 2:30 बजे मधेपुरा स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 1 लाख 5 हजार रुपए निकाल कर पुत्र आशिष कुमार के साथ बाइक से घर जा रहा था। बैंक से निकाले गए रुपए में से 5 हजार रुपए पॉकेट में रखा था। वांकि 1 लाख रुपए नकदी, चेकबुक, पासबुक, पेनकार्ड, आधार कार्ड को डिक्की में रख दिया था। 
उन्होंने आगे बताया कि पस्तपार बाजार में बाइक को सड़क किनारे लगा कर सब्जी खरीदने लगा। वापस लौटा तो देखा डिक्की खुला था। डिक्की से रुपए का बैंग गायब था। आसपास के लोगों ने बताया कि दो युवक होंडा एसपी शाइन बाइक से आया था। वे उनकी बाइक के पास कुछ देर तक रुके थे। फिर दोनों निकल गए। 

थाना अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज कर ली गई है। लगता है बैंक से रुपए निकालने के बाद से ही उनकी रेकी की जा रही थी। आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगाला जा रहा है। जल्द गिरोह के अपराधी की गिरफ्तारी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages