बीते साल 23 के 9 दिसंबर को जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर पंचायत के खजूरी गांव स्थित तीनमुहनी टोला के निकट अवैध हथियार के साथ पकड़े गए दो अपराधियों को छुड़ाने के दौरान पुलिस टीम पर जानलेवा हमले के मुख्य एक आरोपी गिरफ्त में लिए गए।
बैजनाथपुर थाना अध्यक्ष अरमोद कुमार ने बताया कि बीते साल 9 दिसंबर को सूचना मिली थी कि भगवानपुर गांव , वार्ड नंबर - 5 निवासी आशीष कुमार कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूट कर आए हैं। वे अपने कुछ सहयोगियों के साथ खजूरी गांव के तीनमुहनी चौक पर अवैध हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए रुके हैं। सूचना के बाद पुलिस पदाधिकारी की टीम और चौकीदार के साथ छापामारी की गई थी। छापामारी में दो बाइक पर सवार 5-6 युवक भागने में लगे। जिनमे से दो युवकों को पकड़ लिया गया। पुलिस पकड़ में आए युवक बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव , वार्ड नंबर - 5 निवासी पप्पू यादव के पुत्र आशीष कुमार और गजेंद्र यादव के पुत्र मनीष कुमार थे।
उन्होंने आगे बताया कि लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई को देखकर और एक चाय दुकानदार के हो-हल्ला किए जाने पर 40-50 की संख्या में असामाजिक तत्व इकट्ठा हुए। वे लोग पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी पर हमला कर दिया। जिसमें पुलिस पदाधिकारी और कर्मी घायल हुए। इस दौरान पुलिस पकड़ में आए दोनों अपराधियों को दंगाई द्वारा भगा दिया गया। जिसके बाद पुलिस टीम पर हमला को लेकर सौर बाजार (बैजनाथपुर) थाना कांड संख्या - 785/23 दर्ज की गई थी। जिसमें पूर्व में 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही थी।
इस दौरान सूचना मिली कि उक्त कांड के प्राथमिकी मुख्य अभियुक्त बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव , वार्ड नंबर - 5 निवासी पुलेंद्र यादव उर्फ पप्पू यादव के पुत्र आशीष कुमार गांव आए हुए हैं। सूचना पर घेराबंदी कर उनको गिरफ्तार किया गया। छापामारी टीम में उनके अतिरिक्त पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश ठाकुर और बैजनाथपुर थाना के सशस्त्र बल मौजूद था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें