● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में चार दिनों से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन कर रहे पीएचडी कोर्स वर्क-2021 के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों ने शुक्रवार को डीएसडब्ल्यू डॉ अशोक कुमार सिंह और प्रॉक्टर डॉ विमल सागर के लिखित आश्वासन देने पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन को समाप्त कर दिया।
कुलसचिव प्रो.डॉ बिपिन कुमार राय एवं प्रॉक्टर डॉ विमल सागर ने अनशनकारी स्टूडेंट्स को जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया।
बीएनएमयू प्रशासन द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि आमरण अनशन पर बैठे परीक्षार्थियों की भावना से कुलपति को अवगत कराया गया। अनशनकारियों के द्वारा पुनर्योग के लिए निर्धारित शुल्क एवं प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन करने पर नियम संगत कार्रवाई जल्द ही कर दी जाएगी।
बीएनएमयू डीएसडब्ल्यू डॉ अशोक कुमार सिंह के हस्ताक्षर जारी आश्वासन पत्र मिलने के बाद अनशनकारियों ने आपस में विचार-विमर्श कर शाम लगभग 4 बजे अनिश्चितकालीन आमरण अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया।
इससे पूर्व आज सुबह 10:30 am से ही अनशन स्थल पर गहमा-गहमी का माहौल रहा। सदर सीओ और सदर थाना के पुलिस पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद अनशनकारी स्टूडेंट्स और विश्वविद्यालय के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई।
इन अनशनकारी स्टूडेंट्स का कहना था कि जिस तरह फेल छात्रों को विश्वविद्यालय ने पास कर दिया, उसी तरह उनलोगों को भी पास किया जाए।
आमरण अनशन पर राजू कुमार मन्नु, प्रियंका कुमारी, रेना कुमारी, राजनंदन कुमार, गुलशन कुमार और मनोहर कुमार थे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें