● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के परीक्षा विभाग ने पैट-2021 कोर्स वर्क परीक्षा का परीक्षा तिथि,परीक्षा कार्यक्रम और परीक्षा केन्द्र की सूची जारी कर दी गई है।
कुलपति डॉ बीएस झा के आदेश पर कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर के हस्ताक्षर से अधिसूचना भी जारी हुई है।
जारी अधिसूचना में बताया गया है कि पीएच.डी. कोर्स वर्क-2021 की परीक्षा 24 अप्रैल 2024 को आयोजित होगी।
पैट-2021 कोर्स वर्क स्टूडेंट्स के लिए कॉमर्स कॉलेज, मधेपुरा को एकमात्र परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
24 अप्रैल 2024 को दो सीटिंग में परीक्षा आयोजित होगी।
फर्स्ट सिटिंग सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे तक और सेकंड सिटिंग 1.00 बजे से 4.00 बजे तक होगी।
पैट-2021 कोर्स वर्क में कुल 18 विषयों की परीक्षा होगी।
जिसमें कॉमर्स, हिन्दी, इंग्लिश संस्कृत, मैथिली, उर्दू, फिलॉसफी, फिजिक्स, कैमेस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी, मैथमेटिक्स, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी,एंड होम साइंस शामिल है।
फर्स्ट सीटिंग में पीसीडब्लू-वन और सेकंड सिटिंग में पीसीडब्लू-टू पेपर की परीक्षा होगी।
दोनों सीटिंग के बीच मे एक घंटे का गेप रहेगा।
कोर्स वर्क परीक्षा में कुल 453 स्टूडेंट्स शामिल होंगे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें