● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: बीएन मंडल विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट वन फर्स्ट सेमेस्टर सेशन 2023-27 अर्थात चार वर्षीय डिग्री कोर्स में ऑनलाइन एडमिशन की तिथि 23 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।
उक्त आशय जानकारी देते हुए डीएसडब्ल्यू डॉ राजकुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में स्नातक सेशन 2023-27 चार वर्षीय स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर कोर्स में एडमिशन शुरू है।
इससे पहले बीएनएमयू में चार वर्षीय स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर में एडमिशन की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित थी।
इस बाबत कुलसचिव कार्यालय से भी अधिसूचना जारी कर बताया गया था कि चार वर्षीय स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर में एडमिशन 16 से 31 अगस्त तक लिया जाएगा।
यूआईएमएस पॉर्टेल पर चार वर्षीय स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर में एडमिशन का मेरिट लिस्ट 28 अगस्त को जारी किया गया था। फर्स्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर अब 23 सितंबर तक स्टूडेंट्स का एडमिशन होगा।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें