मुरलीगंज/मधेपुरा: केपी कॉलेज मुरलीगंज परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन एनसीसी और एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में इतिहास विभाग के एचओडी सह एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर मैथिली विभाग के एचओडी महेन्द्र मंडल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी है। आज जो हीटवेव की स्थिति बनी, कहीं ना कहीं पर्यावरण के साथ खिलवाड़ का ही दुखद परिणाम है ।
एनएसएस पदाधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार ने कहा ग्लोबल वार्मिंग और वैश्विक गर्माहट को कम करने के लिए हमें पर्यावरण के प्रति बहुत ही अधिक सजग होने की जरूरत है अन्यथा उसके और भयंकर दुष्परिणाम होंगे।
मौके पर डॉ रविंद्र कुमार,डॉ अमित रंजन , डॉ विकास कुमार सिंह ,डॉ अमरेंद्र कुमार, एनसीसी के राजेश कुमार, नीरज कुमार निराला, सिटू ,संत, नीरज ,प्रभाकर मंडल ,महेश राम सहित अन्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें