● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैम्पस स्थित विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग ने विश्वविद्यालय के पत्रांक परीक्षा/गो.-1032/2023 दिनांक 18/05/2023 के आलोक में पीएच.डी. एडमिशन टेस्ट-2021(पैट-2021) क्वालीफाई स्टूडेंट्स का इंटरव्यू(मौखिकी) परीक्षा आयोजित होने की तिथि निर्धारित कर दी है।
विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग के एचओडी डॉ उषा सिन्हा ने सूचना जारी कर बताई की विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग में 29 से 31 मई 2023 को तक इंटरव्यू(मौखिकी)परीक्षा निर्धारित है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें