● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: बीएनएमयू में शैक्षणिक उन्नयन एवं वर्गाध्यापन की सुगमता के मद्देनजर हिंदी विषय के कुछ शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है।
कुलपति डॉ. आरकेपी रमण के आदेशानुसार कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
बीएनएमयू के उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि पी.जी. सेन्टर, सहरसा की प्रो.(डॉ.) उषा सिन्हा एवं डॉ. प्रफुल्ल कुमार और के.पी. कॉलेज मुरलीगंज(मधेपुरा) की डॉ. पूजा गुप्ता का विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग,नॉर्थ कैम्पस में स्थानांतरण किया गया है।
आर.एम. कॉलेज, सहरसा के डॉ. धीरेन्द्र श्रीवास्तव को पी. जी. सेन्टर,सहरसा स्थानांतरित किया गया है।
अतिथि व्याख्याता द्वय अंशु कुमारी एवं प्रीति कुमारी को क्रमशः पीजी सेंटर, सहरसा से पार्वती साइंस(पी.एस.) कॉलेज, मधेपुरा और आरजेएम कॉलेज, सहरसा से बीएनएमभी अर्थात कॉमर्स कॉलेज,साहूगढ़, मधेपुरा स्थानांतरित किया गया है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें