मधेपुरा/बिहार: मैट्रिक परीक्षा-2023 का रिजल्ट बिहार बोर्ड,पटना द्वारा 31 मार्च रोज शुक्रवार को दोपहर में जारी किया गया। रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स में काफी चहल पहल देखी गयी। मोबाईल से लेकर इंटरनेट कैफे जाकर स्टूडेंट्स एवं गार्जियन ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट देखा।
मैट्रिक परीक्षा-2023 का रिजल्ट प्रकाशन के बाद शनिवार को जिला मुख्यालय के वार्ड नं.-22 स्थित ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर,मधेपुरा के सफल सभी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया।
ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर,मधेपुरा के निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि एक बार फिर से मैट्रिक परीक्षा-2023 में बच्चों ने शत प्रतिशत सफलता पाकर परचम लहराया है,एवं जिले में अपना दबदबा कायम रखा है, जो कोचिंग परिवार के लिए खुशी की बात है। शुरू हुई उड़ान, अब जीतना है आसमान!
उन्होंने बताया कि कोचिंग परिवार के योग्य शिक्षकों के टीम की कड़ी मेहनत,स्टूडेंट्स में कम्पीटिशन की भावना जगाकर सफलता पायी गई है। इस साल के कोचिंग टॉपर लीशा कुमारी को 465 अंक जो जिले में फिफ्थ स्थान लाई है। दूसरे स्थान पर नेहा कुमारी को 426 अंक, एवं तीसरे स्थान पर गौतम कुमार 424 अंक प्राप्त हुआ है।
वहीं अजय कुमार को 392, स्वामित कुमार 391, शिवम कुमार 385, चंद्रहास कुमार 383, स्नेहा कुमारी 382, सिंकु 376, तनुश्री 375, कृष्णा 375, हिमांशु कुमार 369, अमन कुमार 364, दिलचन्द्र कुमार 360, सिमरन कुमारी 357, अनीशा कुमारी 354, संजीत कुमार 339, रंजीत कुमार 353, देवराज कुमार 334, विकास कुमार 333, अंजली कुमारी 331, रूपम कुमारी 328, शबनम कुमारी 310, काजल कुमारी 310, बाबुल कुमार 305, सुशांत कुमार 344, अंकित कुमार 329, अंश कुमार 332, ज्योतिष कुमार 332, प्रियांशु कुमार 309, अंजली कुमारी 309 अंक प्राप्त हुए हैं। दर्जनों स्टूडेंट्स सेकंड क्लास से उत्तीर्ण हुए हैं।
कोचिंग/संस्थान के बेहतर प्रदर्शन को लेकर निदेशक मुकेश कुमार ने पूरे कोचिंग के शिक्षकों की सराहना की,साथ ही सभी स्टूडेंट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कोचिंग के शिक्षक मनोज कुमार, गौतम कुमार, मंजेश कुमार, मौनू कुमार, संदीप कुमार, राहुल कुमार, संजीत कुमार, केशव यादव, सुजीत कुमार आदि मौजूद रहे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें