● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: वर्ष 2003 में विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना और वर्ष 2016-17 में बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी), पटना की अनुशंसा के आधार पर नियुक्त शिक्षकों की सेवा सम्पुष्टि के पश्चात मौलिक नियुक्ति तिथि जारी करने हेतु एक त्रिसदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
इसमें डीएसडब्लू (संयोजक), कुलानुशासक(प्रॉक्टर) एवं विकास पदाधिकारी के नाम शामिल हैं।
बीपीएससी सेलेक्टेड टीचर्स फोरम (बीएसटीएफ) के महासचिव डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि विश्वविद्यालय में लंबे समय से शिक्षकों की मौलिक नियुक्ति की तिथि जारी करने का मामला लंबित है।
इस संदर्भ में बीएसटीएफ ने कई बार कुलपति को आवेदन दिया था और फोरम के अनुरोध पर डॉ. जवाहर पासवान ने अभिषद् में भी यह मामला उठाया था।
उन्होंने बताया कि 16 सितंबर, 2022 को संपन्न अभिषद् की कार्यावली संख्या-8 में इस मामले पर चर्चा हुई और संचिका के समुचित अध्ययनोपरांत अपेक्षित कार्रवाई किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस निमित्त कुलपति डॉ. आर. के. पी. रमण के आदेशानुसार कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर ने एक त्रिसदस्यीय समिति के गठन की अधिसूचना जारी की है।
उन्होंने समिति के गठन हेतु कुलपति डॉ. डॉ. आर. के. पी. रमण तथा अभिषद् के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि समिति यथाशीघ्र अपना प्रतिवेदन समर्पित करेगी और तदुपरांत अविलंब मौलिक नियुक्ति की तिथि जारी होगी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें