● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के परीक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर 17 जनवरी 2022 को होने वाली पीएच.डी. कोर्स वर्क-2020 की परीक्षा को अपरिहार्य कारण वश स्थगित कर दी है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो आर पी राजेश ने बताया कि अब उक्त स्थगित पीएच.डी. कोर्स वर्क- 2020 की परीक्षा 21 जनवरी 2023 को पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर ही पूर्व समयानुसार दोनों पाली में आयोजित होगी।
परीक्षा दो सीटिंग में ली जाएगी।
पहली सीटिंग में पेपर पीसीडब्लू-1 सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक।
दूसरी पाली में पीसीडब्लू-2, 1:30बजे से 4:30 बजे तक होगी।
सेन्टर कोड-1101 है।
उक्त जानकारी बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो आर पी राजेश ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें