● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के नॉर्थ कैम्पस स्थित परीक्षा भवन में 21 दिसम्बर से शुरू हुए/ चल रहे स्नातक पार्ट वन परीक्षा-2022 , सेशन 2021-22 परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातारण में आयोजित हो रही है ।
नॉर्थ कैम्पस परीक्षा केंद्र पर बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो आर पी राजेश स्नातक पार्ट वन की परीक्षा शुरू होने के साथ ही अचानक औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। परीक्षा नियंत्रक ने हरेक कमरे एवं विभिन्न फ्लोर पर जाकर बारी-बारी से घूम घूम कर निरीक्षण/जायजा किया/लिया।
निरीक्षण के दौरान स्टूडेंट्स को बात करते देख परीक्षा नियंत्रक ने स्टूडेंट्स को कड़ी फटकार लगाई।
इस दौरान उन्होंने कई स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड का चेहरे से मिलान किया। उन्होंने केंद्राधीक्षक को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में बिना एडमिट कार्ड के किसी भी स्टूडेंट्स को परीक्षा में नहीं बैठने दें। सभी के एडमिट कार्ड की सघन जाच करें। अगर कोई भी नकलची या मुन्ना भाई फर्जी तरीके से बिना एडमिट कार्ड के दूसरे की जगह पर परीक्षा देते पाया गया तो सेंटर केंद्राधीक्षक के विरुद्ध विधि सम्मत दंडात्मक करवाई की जाएगी।
उन्होंने केंद्राधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड, कलम, एवं पानी की बोतल के अलावा कुछ भी अंदर नहीं ले जाने दें।
मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, अन्य इलेक्ट्रनिक गैजेट्स परीक्षा हाल के अंदर ले जाने पर सख्त रोक लगाएं। किसी भी परिस्थिति में गेट पर बिना जांच किये अंदर प्रवेश करने ना दें। परीक्षा नियंत्रक ने केंद्राधीक्षक को कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संचालन का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि
परीक्षा में कोई भी कैंडिडेट्स कदाचार में संलिप्त पाए जाते हैं तो उन्हें तुरंत परीक्षा से निष्कासित करें।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि तीनों जिलों में चल रहे परीक्षा केंद्रों का लगातार औचक निरीक्षण होगा।
स्नातक पार्ट वन की परीक्षा 22 दिसम्बर से शुरू है, 27 जनवरी 2023 को समाप्त होगी।
मालूम हो कि बीएनएमयू में कई हफ़्तों से 86 कर्मचारियों के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है, अभी तक वार्ता सफल नहीं हो पाई है।
फिर भी परीक्षा नियंत्रक प्रो आर पी राजेश ने पूर्व निर्धारित परीक्षा तिथि व कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा आयोजित कराई जा रही है, ये सराहनीय है।
साथ ही टीपी कॉलेज परीक्षा केन्द्र को नगर निकाय चुनाव मतगणना कार्य हेतु अधिग्रहण करने के कारण स्नातक पार्ट वन व पार्ट टू परीक्षा हेतु टीपी कॉलेज केंद्र को बदलकर "नॉर्थ कैम्पस परीक्षा भवन" बीएनएमयू किया गया है।
स्नातक पार्ट वन परीक्षा के कारण सुबह से ही कॉलेज चौक महाजाम से दिन भर हाँफता रहा।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें