BNMU:"सात दिवसीय नेशनल वर्कशॉप की तैयारी को ले आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 19 दिसंबर 2022

BNMU:"सात दिवसीय नेशनल वर्कशॉप की तैयारी को ले आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न"...

● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय(बीएनएमयू) के नॉर्थ कैंपस स्थित विश्वविद्यालय समाजशास्त्र विभाग में "न्यू ट्रेंड्स इन रिसर्च मेथोडोलॉजी" पर सात दिवसीय नेशनल वर्कशॉप की तैयारी को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक एचओडी चैम्बर हुई। 
बैठक की अध्यक्षता समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ कुलदीप यादव ने की। बैठक में वर्कशॉप को ज्ञानवर्धक और आकर्षक बनाने पर चर्चा हुई। बैठक में  सदस्यों ने उद्घाटन समारोह की तैयारी पर विशेष चर्चा की। 
आयोजन समिति के मीडिया इंचार्ज सह सी.एम.साइंस कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. संजय कुमार उर्फ संजय परमार ने बताया कि बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 23 दिसंबर 2022 को बीएनएमयू कुलपति डॉ. आरकेपी रमण सात दिवसीय नेशनल  वर्कशॉप का विधिवत उद्घाटन करेंगे। 
समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ कुलदीप यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पटना यूनिवर्सिटी पटना के पूर्व वीसी सह पूर्व डायरेक्टर हायर एजुकेशन डॉ जेपी सिंह का बीज वक्तव्य होगा।
 समारोह में कुलसचिव डॉ मिहिर कुमार ठाकुर, सोशल साइंस के डीन डॉ. राजकुमार सिंह, ह्यूमिनिटीज के डीन डॉ. उषा सिन्हा, साइंस के डीन डा. नबीन कुमार, हिस्ट्री के एचओडी डॉ. सीपी सिंह, आईक्यूएसी डायरेक्टर डा नरेश कुमार अतिथिके रूप में मौजूद रहेंगे।
 बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखा जायेगा।
 बैठक में डॉ कुलदीप यादव, डॉ नरेश कुमार, डॉ संजय कुमार परमार, डॉ मनीष कुमार, पूनम, उपासना, स्नेहा, प्रज्ञा, चांदनी सहित अन्य मौजूद थे।
 मीडिया इंचार्ज ने बताया कि "न्यू ट्रेंड्स इन रिसर्च मेथोडोलॉजी" पर सात दिवसीय नेशनल वर्कशॉप के आयोजन को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। वर्कशॉप में रिसर्च पर सैद्धांतिक और न्यू ट्रेंड्स लिटलेचर का रिव्यू,एंटी प्लैग्रिज्म, केस एनालिसिस, रिसर्च डिजाइन, रिसर्च पेपर का प्रकाशन सहित अन्य जानकारी दी जाएगी। वर्कशॉप में रिपोर्ट तैयार करने की विभिन्न विधि, शोध संकलन और निष्कर्ष प्रस्तुत करनाऔर ऐसे सभी कार्यों के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोगकी जानकारी देने राष्ट्रीय स्तर के विद्वान अपनी बात रखेंगे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages