● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के परीक्षा विभाग ने मास्टर ऑफ एजुकेशन(एमएड) फोर्थ सेमेस्टर एग्जाम जून 2022 , सेशन 2020-22 की परीक्षा प्रपत्र भरने/भराने एवं परीक्षा की तिथि, परीक्षा कार्यक्रम, परीक्षा केंद्र की सूची जारी कर दी है।
बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो आर पी राजेश ने बताया कि बिना के साथ 7 जुलाई से 12 जुलाई तक एवं फाइन के साथ 13-14 जुलाई तक रखा गया है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र पीएस कॉलेज, मधेपुरा को बनाया गया है। उक्त सेन्टर पर सीटीई सहरसा एवं एमएड डिपार्टमेंट ऑफ बीएनएमयू के स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे।
सेन्टर कोड-,1105 है।
परीक्षा 11am से 02 pm तक होगी।
एमएड फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 20 जुलाई,21 जुलाई एवं 22 जुलाई को होगी।
उक्त जानकारी बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो आर पी राजेश ने दी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें