● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा का चतुर्थ दीक्षांत समारोह 03 अगस्त, 2022 (बुधवार) को विश्वविद्यालय के दीक्षा स्थल, कुलपति कार्यालय परिसर में सुनिश्चित है। इसमें विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर सत्र 2016-18 एवं 2017-19, एमडी एवं एमएस. 2020 (i), एमएलआईएस सत्र 2019-20, एमएड 2017-19, 2018-20 एवं
2019-21 तथा 14.12.2019 से अद्यतन पीएच. डी. डिग्री/उपाधि प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र/उपाधि वितरित की जाएगी।
जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इस निमित्त कुलपति डॉ. आर. के. पी. रमण के आदेशानुसार कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर ने अधिसूचना जारी कर दी है।
डॉ. शेखर ने बताया कि दीक्षांत समारोह में भाग लेने को इच्छुक विद्यार्थी विहित आवेदन प्रपत्र समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ संबंधित विभाग/ महाविद्यालय से अग्रसारित कराकर 18 जुलाई तक निर्धारित शुल्क अदा करते हुए विश्वविद्यालय शुल्क काउंटर पर जमा करा सकते हैं। एमए, एमएससी एवं एमकॉम हेतु ₹1200,
एमएलआईएस एवं एमएड हेतु ₹1500 , पीएचडी हेतु ₹2000 तथा एमएस एवं एमडी हेतु ₹4000 शुल्क निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर जारी निदेशों का पालन करना आवश्यक होगा। सभी विद्यार्थियों को दीक्षांत परिधान की व्यवस्था स्वयं करनीहोंने बताया कि दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित दीक्षांत परिधान की व्यवस्था स्वयं करनी होगी और समारोह में उसे पहनना अनिवार्य होगा, जबकि निर्धारित विशेष अंगवस्त्रम् एवं पाग विश्वविद्यालय की ओर से निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें