BNMU हलचल: सिंडिकेट की बैठक आज,कुलपति करेंगे अध्यक्षता,होगी कई मुद्दों पर गंभीर चर्चा"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 7 मई 2022

BNMU हलचल: सिंडिकेट की बैठक आज,कुलपति करेंगे अध्यक्षता,होगी कई मुद्दों पर गंभीर चर्चा"...

सिंडिकेट की बैठक आज। कई प्रमुख मुद्दों पर होगी चर्चा।
● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में सिंडिकेट की बैठक 07 मई 2022 को अपराह्न 2:15 बजे से केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में कुलपति प्रो( डाॅ.)आर.के.पी. रमण की अध्यक्षता में होगी। कुलपति ने सभी पदाधिकारियों, प्रशाखा- कोषांग प्रभारियों आदि को सिंडिकेट की बैठक के दौरान अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।
जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम गत अधिषद् (सीनेट) एवं अभिषद् (सिंडिकेट) की कार्यवाही की संपुष्टि एवं अनुपालन सहित पर विचार किया जाएगा। तदुपरांत अन्य एजेंडों पर चर्चा होगी।
● दीक्षांत समारोह आयोजित करने पर होगी चर्चा:
डॉ शेखर ने बताया कि बैठक में छात्रहित के कई मुद्दों पर चर्चा होगी। इसमें अधिषद् का शैक्षणिक अधिवेशन और दीक्षांत समारोह आयोजित करने सहित अन्य मुद्दों मामले शामिल हैं। इसमें पेंडिंग रिजल्ट की समस्या को कैंप लगाकर दूर करने, सत्र नियमितीकरण हेतु योजनाबद्ध पहल करने और छात्र संघ का चुनाव कराने का मुद्दा भी शामिल है। 
● मौलिक नियुक्ति की तिथि जारी करने पर होगी चर्चा:
डॉ शेखर ने बताया कि बैठक में बीपीएससी की अनुशंसापरांत नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों की सेवा संपुष्टि संबंधी अधिसूचना से अनावश्यक नोट हटाने और 2003 और 2016-17 बैच के शिक्षकों की मौलिक नियुक्ति की तिथि जारी करने का मामले पर भी चर्चा होगी।।

● सिंडिकेट के हैं कुल 18 सदस्य:
डॉ. शेखर ने बताया कि संप्रति सिंडिकेट के कुल 18 सदस्य हैं। इनमें कुलपति डॉ. आर. के. पी. रमण (अध्यक्ष), प्रति कुलपति डॉ. आभा सिंह, आयुक्त सह सचिव उच्च शिक्षा, निदेशक उच्च शिक्षा, डीएसडब्ल्यू डॉ. पवन कुमार, प्राक्टर डॉ. विश्वनाथ विवेका और कुलसचिव डॉ.  मिहिर कुमार ठाकुर (सदस्य-सचिव) पदेन सदस्य हैं।
 स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष एवं स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष और के. पी. कालेज, मुरलीगंज एवं आर. एम. कालेज, सहरसा के प्रधानाचार्य चक्रानुक्रम से अपने संस्थान के प्रतिनिधि सदस्य हैं।
 विधान पार्षद डॉ. संजीव कुमार सिंह,  विधायक त्रय अनिरुद्ध प्रसाद यादव,  गुंजेश्वर साह एवं वीणा भारती और कै. गौतम कुमार एवं डॉ. रामनरेश सिंह सरकार/राजभवन द्वारा मनोनीत सदस्य हैं।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages