● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के परीक्षा विभाग ने स्नातक पार्ट टू व पार्ट थर्ड सेशन 2020-21 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो आर पी राजेश ने बताया कि स्नातक पार्ट टू सेशन 2020-21 के कॉमर्स फैकल्टी के स्टूडेंट्स आज शाम से ही यूआईएमएस पोर्टेल पर से अपना अंक पत्र डाऊनलोड कर देख सकते हैं।
वहीं, उन्होंने बताया कि स्नातक पार्ट टू के साइंस व आर्ट्स फैकल्टी का अंक पत्र यूआईएमएस पोर्टेल पर 7 मई तक में अपलोड कर दिया जाएगा।
परीक्षा विभाग से जुड़े विश्वत सूत्रों का कहना है कि देर रात्रि तक में स्नातक पार्ट थर्ड कॉमर्स फैकल्टी का, वहीं 7 मई को पार्ट टू व पार्ट थर्ड के साइंस फैकल्टी का, साथ ही 8 मई को पार्ट टू एवं पार्ट थर्ड के आर्ट्स फैकल्टी का अंक पत्र जारी किया जाएगा।
स्टूडेंट्स स्नातक पार्ट टू के सभी फैकल्टी का अंक पत्र यूआईएमएस पोर्टेल से, वहीं स्नातक पार्ट थर्ड का अंक पत्र बीएनएमयू की वेबसाइट www.bnmu.ac.in पर देख सकते हैं।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें