मधेपुरा: सम्मेलन में नई कमिटी का हुआ गठन... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 25 मई 2022

मधेपुरा: सम्मेलन में नई कमिटी का हुआ गठन...

मधेपुरा/बिहार: बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचरी महासंघ के बीएन मंडल विश्वविद्यालय स्तरीय सम्मेलन वेद व्यास कॉलेज में संपन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन विधान पार्षद द्वय डॉ. संजीव कुमार सिंह, डॉ. अजय कुमार सिंह, महासंघ के प्रदेश संयोजक डॉ. शंभूनाथ प्रसाद सिंहा सहित अन्य अतिथियों ने किया। 
संघ के अध्यक्ष प्रो. अरविंद कुमार यादव की अध्यक्षता और जिलाध्यक्ष डॉ. देवप्रकाश के संचालन में चले सम्मेलन में विधान पार्षद डॉ. संजीव कुमार सिंह ने कहा कि संबद्ध कॉलेज की समस्याओं का निराकरण नहीं होने के पीछे विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रबंधन रोड़ा बन रहा है। प्रबंधन के लोगों द्वारा विभिन्न तरह के हथकंघे अपनाए जा रहे हैं। डॉ. सिंह ने माना कि बड़ी लड़ाई के बाद वित्त रहित से वित्त सहित तो हुआ, लेकिन वह आधा अधूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में 70 प्रतिशत भागीदारी की जिम्मेदारी वहन करने वाले संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी की मूलभूत समस्याओं का समाधान कराने की दिशा में हर संभव प्रयास करेंगे तथा शिक्षाकर्मियों के आन्दोलन को मंजिल पर पहुंचाकर ही दम लेंगे।
 शिक्षाकर्मियों को घाटानुदानित वेतनमान हर परिस्थिति में भुगतान करना चाहिए। डा संजीव कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय अधिनियम में संशोधन कर शासी निकाय के सभी सदस्यों का कार्यकाल एक समान करने आवश्यकता जताई । उन्होंने कहा कि 1986 के बाद अब तक कॉलेज का अंगीभूतिकरण नहीं हुआ है। प्रबंधीय तंत्र की मनमानी से कोर्ट में मामले जाने के कारण मामला अटक जाता है। जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी जिम्मेवारी भी है जिसे वे हर संभव पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। विधान पार्षद ने कहा कि नियम सबसे उपर होता है। नियम और परिनियम से ही काम चलता है। उन्होंने कहा कि आंतरिक श्रोत की राशि नहीं बांटने वाले कॉलेज पर सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वेतनमान आधारित घाटानुदान की लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अंगीभूतिकरण के मांग के बदले वेतन आधारित घाटानुदान की मांग पूरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भेजे गये अनुदान की राशि विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेज को नहीं भेजी जा रही है। यह विवि की मनमानी है।
डॉ. अजय संबद्ध डिग्री कॉलेज के सम्मेलन में नवनिर्वाचित विधान पार्षद डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि समान काम के समान वेतन नहीं मिलना यह समाज और देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि संबद्ध कॉलेज के शिक्षक कहने के लिए तो प्रोफेसर हैं लेकिन उनके पॉकेट में पैसे नहीं हैं जिनसे वे अपने बच्चों की पढ़ाई, दवा, इलाज करा सके। विधान पार्षद ने कहा कि वेलफेयर स्टेट की परिकल्पना उस समय खत्म हो जाती है जब वेतन विसंगति की पीड़ा शिक्षकों को झेलना पड़े। आजादी के 75 साल किसी भी सरकारों ने शिक्षा व्यवस्था उन्होंने कहा कि संबद्ध कॉलेज के शिक्षकों की योग्यता पर सवाल उठाने वाले अपने गिरेबां में झांके। उन्होंने दावा किया कि संबद्ध कॉलेज के सुदृढ नहीं किया है। शिक्षक काफी योग्य हैं। उन्होंने कहा कि वेतनमान की मांग को लेकर वे आंदोलन में उनके साथ हैं। सम्मेलन में संघ के प्रदेश संयोजक डॉ. शंभ्जूनाथ प्रसाद सिंहा ने कहा कि अपना अधिकार लेने के लिए संघर्ष को बुलंद करना होगा। सम्मेलन में डॉ. अरुण गौतम, डॉ. कुमार राकेश कानन, नीतेश कुमार यादव, राजेश रजनीश सहित तीनों जिले के शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए कोशी स्थानीय निकाय के विधान पार्षद डा अजय कुमार सिंह ने हर संभव सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वेतन विसंगति किसी भी समाज और देश के लिए कलंक है। विधान पार्षद ने कहा कि सरकार को शिक्षा में सुधार लाने के लिए संबद्ध कॉलेज कर्मियों को वेतनमान देना चाहिए। इसके लिए वे सदन से सड़क तक आवाज को बुलंद करेंगे। शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी को संबोधित करते हुए कोसी  स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व उम्मीदवार सह राष्ट्रीय प्रवक्ता युवा राजद नीतेश कुमार यादव ने कहा कि आप की आवाज को अपने दल के माध्यम से हर स्तर पर  उठायेंगे । सम्मेलन को फैक्टनेब के प्रधान संयोजक डा शंभुनाथ प्रसाद सिंह, पाटलिपुत्र एवं मगध विश्वविद्यालय के संयोजक डा कुमार राकेश कानन, बिहार विश्वविद्यालय के संयोजक डा धर्मेंद्र कुमार चौधरी, राज्य मीडिया प्रभारी प्रो. अरुण गौतम, राजेश रजनीश, प्रो चन्द्र प्रकाश, प्रो अरविंद कुमार, डॉ. तंद्रा शरण, प्रो. अभय कुमार, प्रो. मनोज झा, डॉ. गीता रस्तोगी, डॉ. हेमकांत यादव सहित अन्य ने संबोधित किया ।
नई कमेटी का हुआ गठन: बिहार राज्य संबद्ध डिग्री कॉलेज शिक्षक  शिक्षेतार कर्मचारी संघ के बीएनएमयू इकाई के नई कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में         अगले सत्र के लिए प्रो अरविंद कुमार यादव को अध्यक्ष, प्रो कुमार राजीव रमण, डा दीपक सिंह, प्रो आलोक कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया। प्रो वैद्यनाथ यादव महासचिव, प्रो ललन कुमार, प्रो अर्जुन राय, प्रो तन्द्रा शरण, प्रो अनिल कुमार सिंह को सचिव की जिम्मेदारी दी गई। प्रो अभय कुमार कोषाध्यक्ष बनाए गए। प्रो. संजय कुमार परमार को मीडिया प्रभारी, प्रो  सत्येन्द्र कुमार को कार्यालय सचिव चुना गया।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages