BNMU कैम्पस:"अगलगी की घटनाओं को रोकने के लिए आम लोगों को रहना होगा जागरूक - कुलपति"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 27 मई 2022

BNMU कैम्पस:"अगलगी की घटनाओं को रोकने के लिए आम लोगों को रहना होगा जागरूक - कुलपति"...

● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के एजुकेशन डिपार्टमेंट में गुरुवार को अग्निकांड की घटनाओं की रोकथाम के लिए एक दिवसीय अग्नि निवारण व जन जागरूकता वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन  डॉ. आरकेपी रमन, प्रति कुलपति डॉ आभा सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ. पवन कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
कुलपति ने कहा कि अगलगी की घटनाओं को रोकने के लिए आम लोगों को जागरूक रहना होगा। ज्यादातर अग्निकांड की घटनाएं लोगों की लापरवाही से ही होती है।
 उन्होंने कहा कि अग्नि हम लोगों के लिए आवश्यक है, लेकिन विनाशक भी।  देश में प्रतिवर्ष हजारों लोगों की मृत्यु अग्निकांड से होती  है, इससे बचने के लिए भारत सरकार ने वर्ष 2020 से  नए भवन बनाने के लिए अग्निशमन व्यवस्था अनिवार्य कर दिया है।
 उन्होंने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से आम लोगों को अग्निकांड से बचाव को लेकर जागरूक करना आवश्यक है।
 प्रति कुलपति ने कहा कि आग से बचने के लिए हम सभी को जागरूक होना होगा, साथ ही समाज को एक बेहतर उपाय देना होगा जो कम खर्च में गरीब और मध्यम तबके के लोगों के लिए भी उपलब्ध होगा।
 उन्होंने कुलपति से आग्रह किया कि बीएनएमयू में इस प्रकार के आपदा से बचने के लिए एक डिजास्टर मैनेजमेंट का कोर्स शुरू किया जाए।
 डीएसडब्ल्यू डॉ पवन कुमार ने कहा कि यह वर्कशॉप छात्रों शिक्षकों व अभिभावकों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षा शास्त्र विभाग के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ नरेश कुमार ने कहा कि एजुकेशन डिपार्टमेंट इस प्रकार के कार्यक्रमों को कराकर समाज में जागरूकता लाने का कार्य करता रहा है।
 उन्होंने कहा कि अग्निशमन से संबंधित जागरूकता की हजारों लोगों की जान की सुरक्षा कर सकती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों से आह्वान किया कि अपने समाज के आम आदमी को इस कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया करें।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages