BNMU: "स्नातक पार्ट टू एवं थर्ड के पेंडिंग रिजल्ट को जल्द क्लियर किया जाए - रौशन कुमार बिट्टू"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 20 मई 2022

BNMU: "स्नातक पार्ट टू एवं थर्ड के पेंडिंग रिजल्ट को जल्द क्लियर किया जाए - रौशन कुमार बिट्टू"...

मधेपुरा/बिहार: स्नातक पार्ट टू एवं पार्ट थर्ड सेशन 2020-21 के परीक्षाफल में बड़े पैमाने पर  के पेंडिंग एवं फेल कर दिया गया  है, स्टूडेंट्स के परीक्षा परिणाम को अतिसीघ्र सुधार की जाय एवं स्नातक पार्ट वन की नामांकन प्रक्रिया अभिलंब चालू किया जाए सहित अन्य पांच सूत्री मांगों को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद के छात्र नेताओं ने बीएनएमयू कुलपति व कुलसचिव मिहिर ठाकुर से मिलकर ज्ञापन सौंपा। लगभग आधे घंटे तक चली वार्ता में कुलपति ने त्वरित करवाई का आश्वासन मिला। 
  छात्र जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू और प्रदेश उपाध्यक्ष मिथुन यादव ने कहा कि बीएन मंडल विश्वविद्यालय में नौ अरब का वार्षिक बजट पास होता है लेकिन सीसीटीवी एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की कोई व्यवस्था नही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
 प्रधान महासचिव अजय सिंह यादव और नगर अध्यक्ष सामन्त यादव ने कहा  कुलपति के भाषण तक ही महिला छात्रावास  सिमट कर रह गया जिसे अभिलंब चालू की जाए। 
  विवि उपाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि टीपी कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा विश्वविद्यालय के नियम कानून की अवहेलना कर कई कार्य कर अवैध उगाही की गई जिसको लेकर जन अधिकार छात्र परिषद ने विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया  था लेकिन विश्वविद्यालय के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
अगर तीन दिनों के अंदर हमारी  मांगों पर करवाई नही की जाती तो हमलोग आंदोलन को बाध्य होंगें।
मौके पर छात्र नेता मिथलेश यादव,नीतीश कुमार बिट्टू,प्रवीण यदुवंशी, मो सलाम,आर्या रौशन,मो गुलजार,मो इरफान,अभिनाश सिंह,अजय कुमार,समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages