● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा ने स्नातक पार्ट वन सेशन 2020-23 की परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने/भराने की तिथि 15 मार्च 2022 तक बढ़ा दी है।
बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो आर पी राजेश ने बताया कि स्नातक पार्ट वन सेशन 2020-22 में ऑफ़लाइन एडमिशन लिया गया था।
जबकि परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भराया जा रहा है।
इसके लिए स्टूडेंट्स को संबंधित कॉलेज से यूजर आईडी और पासवर्ड लेना होगा।
उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स
को कॉलेज के द्वारा रजिस्ट्रेशन कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है।
ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के उपरांत फॉर्म हार्डकॉपी कॉलेज में निर्धारित शुल्क के साथ जमा करना होगा।
उन्होंने बताया कि विलम्ब शुल्क के साथ 21 मार्च से 24 मार्च 2022 तक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की गई है।
मालूम हो कि स्नातक पार्ट वन सेशन 2020-23 की परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 7 मार्च तक ही निर्धारित थी।
आज छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष आनंद कुमार भूषण ने बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो आर पी राजेश को स्नातक पार्ट वन सेशन 2020-23 की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि छात्र हित में बढ़ाने को लेकर ज्ञापन सौंपा, उसके बाद परीक्षा नियंत्रक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तिथि बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी करवाया।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें