● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में 19 फरवरी (शनिवार) 2022 को होने वाली अधिषद् (सीनेट) की बैठक के पूर्व अभिषद् (सिंडिकेट) की द्वितीय बैठक 17 फरवरी को निर्धारित है। इस बावत कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आर. के. पी. रमन के निदेशानुसार कुलसचिव डाॅ. मिहिर कुमार ठाकुर के हस्ताक्षर से सभी सदस्यों को आमंत्रण-पत्र भेजा जा चुका है।
जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से प्रस्तावित वार्षिक बजट 2022-23 पर चर्चा होगी। साथ ही अभिषद् की गत बैठक (10 फरवरी) की कार्यवाही की संपुष्टि एवं अनुपालन पर विचार किया जाएगा। कुलपति ने सभी पदाधिकारियों/प्रशाखा/ कोषांग को अधिषद् की बैठक से संबंधित सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर ससमय पूर्ण करने और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निदेश दिया है।
डॉ. शेखर ने बताया कि संप्रति सिंडिकेट के कुल 18 सदस्य हैं। इनमें कुलपति डॉ. आर. के. पी. रमण (अध्यक्ष), प्रति कुलपति डॉ. आभा सिंह, आयुक्त सह सचिव उच्च शिक्षा, निदेशक उच्च शिक्षा, डीएसडब्ल्यू डॉ. पवन कुमार, प्राक्टर डॉ. विश्वनाथ विवेका और कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर (सचिव) पदेन सदस्य हैं। विधान पार्षद डॉ. संजीव कुमार सिंह, विधायक त्रय अनिरुद्ध प्रसाद यादव, गूंजेश्वर साह एवं वीणा भारती और कै. गौतम कुमार एवं डॉ. रामनरेश सिंह सरकार/राजभवन द्वारा मनोनीत सदस्य हैं।
स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. कैलाश प्रसाद यादव एवं स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष शोभाकांत कुमार और आर. एम. कालेज, सहरसा के प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार खां एवं के. पी. कालेज, मुरलीगंज के प्रधानाचार्य डॉ. जवाहर पासवान चक्रानुक्रम से अपने संस्थान के प्रतिनिधि सदस्य हैं।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें