बीएन मंडल विवि में नामांकन के नाम छात्रों से अवैध वसूली के मामले में आखिरकार छात्र आंदोलन के सामने विवि प्रशासन को झुकना पड़ा। इस मामले में गुरुवार को विवि खुलने के साथ ही छात्र जाप के कार्यकर्ताओं ने उग्र आंदोलन शुरू कर दिया। इस दौरान कुलपति कार्यालय का घेराव कर वे लोग धरना पर बैठ गए। इस दौरान एचएस कालेज में नामांकन में फीस से अधिक रुपए मांगने के वायरल आडियो प्रकरण में कारवाई की मांग ज़न अधिकार छात्र परिषद कर रहे थे। वहीं आरोपी प्राचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालांकि कुलपति अपने कार्यालय से सुबह से नहीं थे। इस दौरान कुलसचिव डा मिहिर ठाकुर और कुलानाशक डॉ. बीएन विवेका ने आक्रोशित कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में कहा कि जब तक कारवाई नहीं हो जाती तबतक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। मान-मनोव्वल का दौर देर शाम तक चला। अंततः छात्र आंदोलन के सामने विवि प्रशासन को झुकना पड़ा। मौके पर कुलसचिव डा मिहिर कुमार ठाकुर ने कुलपति डा आरकेपी रमण के आदेश से अधिसूचना जारी की। विवि से जारी अधिसूचना में कहा गया कि डा रामनरेश सिंह एसोसिएट प्रोफेसर मैथली विभाग पीजी सेंटर सहरसा व प्रभारी प्राधानाचार्य एचएस कालेज उदाकिशुनगंज की सेवानिवृत होने के निमित्त उनकी सेवा तत्काल उनके पैतृक संस्थान पीजी सेंटर सहरसा वापस किया जाता है।
:::डा सुमन झा बने एच एस कालेज उदाकिशुनगंज के प्रभारी प्राधानाचार्य:::
वहीं विवि से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि डा सुमन कुमार झा एसोसिएट प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग टीपी कालेज मधेपुरा का पदस्थापना एच एस कालेज उदाकिशुनगंज में किया जाता है। इसके फलस्वरूप महाविद्यालय के वरियतम शिक्षक होने के नाते डा सुमन कुमार झा एसोसिएट प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग को एच एस कालेज उदाकिशुनगंज के प्रभारी प्राधानाचार्य का प्रभार सौंपा जाता है। इससे पहले धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने की। मौके पर विवि अध्यक्ष अमन कुमार रितेश, हरिहर साहा महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष आदित्य कुमार, नगर अध्यक्ष समाजसेवी सामंत यादव, राजू कुमार मन्नू, रामप्रवेश यादव, अभीनाश सिंह बिट्टू , मो सलाम, राजा कुमार, बीपीन कुमार, मो गुलजार, मो इरफान, मिथुन यादव, सुशांत यदुवंशी, अजय सिंह यादव, अनुज रॉकी, संजीत, रंजीत, प्रवीन यदुवंशी,सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें