भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में पद सृजन, अंतर्लीनीकरण एवं सेवा संपुष्टि समिति की बैठक शुक्रवार को दिन के 12:30 बजे से कुलपति प्रो डा आर के पी. रमण की अध्यक्षता में होगी। इस समिति में प्रति कुलपति प्रोफेसर डा आभा सिंह, टी. पी. कालेज, मधेपुरा डा के. पी. यादव, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डा कैलाश प्रसाद यादव, निदेशक (उच्च शिक्षा), विधायक गुंजेश्वर साह, अभिषद् सदस्य डा रामनरेश सिंह सदस्य और डा मिहिर कुमार ठाकुर सदस्य-सचिव हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जनसंपर्क पदाधिकारी डा सुधांशु शेखर ने बताया कि आगे 10 जनवरी को क्रय-विक्रय समिति, 12 जनवरी को संबंधन एवं नवशिक्षण समिति, 13 जनवरी को वित्त समिति और 17 जनवरी को विद्वत परिषद् की बैठक आयोजित होगी। अधिषद् की दो बैठक 22 एवं 29 जनवरी को और अधिषद् की बैठक 19 फरवरी को होगी। उन्होंने बताया कि कुलपति ने सभी पदाधिकारियों/प्रशाखा/ कोषांग को निर्धारित बैठकों से संबंधित सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर ससमय पूर्ण करने और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निदेश दिया है। विभिन्न बैठकों के आयोजन की जिम्मेदारी विभिन्न विभागों को दी गई है। संबंधित विभाग समिति के सभी सदस्यों को ससमय आमंत्रण पत्र प्रेषित करना तथा उन्हें दूरभाष एवं वाट्सपएप पर सूचना देना और उनके आतिथ्य आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे। तदनुसार अधिषद्, अभिषद् एवं विद्वत परिषद् की बैठक की जिम्मेदारी अकादमिक शाखा को, क्रय-विक्रय एवं वित्त समिति की जिम्मेदारी वित्त शाखा को और पदसृजन, अंतर्लीनीकरण एवं सेवासंपुष्टि समिति की बैठक के आयोजन की जिम्मेदारी सामान्य शाखा को दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें