● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: जिला मुख्यालय के डीआरडाए स्थित झल्लू बाबू सभागार में गुरुवार को जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया। जिला परिषद अध्यक्ष के कुर्सी पर तीसरी बार मंजू देवी कब्जा जमाने में सफल रही। मंजू देवी ने 23 में से 19 जिला परिषद सदस्यों का समर्थन मिला, जबकि दूसरे स्थान पर रहे पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुनीला देवी को केवल कि 04 मतों से ही संतोष करना पड़ा।
वहीं, जिला परिषद उपाध्यक्ष पर दूसरी बार रघुनंदन दास ने कब्जा जमाया। उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया।
चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था। विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारीयों व पुलिस की जहां व्यवस्था की गई थी, वहीं SDO नीरज कुमार ने निषेधाज्ञा लागू करने की घोषणा की थी। गुरुवार सुबह 10 बजे के बाद ही झल्लू बाबू सभागार के इर्दगिर्द काफी गहमागहमी का माहौल देखा गया।
दिन के 11 बजे एक जत्थे में कई गाड़ियों का काफिला पहुँचा। जिसमें मौजूद नगर पंचायत मुरलीगंज के चैयरमेन श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव व उनके समर्थकों के साथ जिप अध्यक्ष प्रत्याशी मंजू देवी व उपाध्यक्ष के प्रत्याशी रघुनंदन दास आये। इसके बाद डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने शपथ ग्रहण व चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराया।
डीएम ने जिप सदस्यों को दिलायी पद और गोपनीयता की शपथ: डीआरडाए स्थित झल्लू बाबू सभागार पहुँचते ही डीएम ने सभी निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई।
जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए मंजू देवी व सुनीला देवी ने अपने प्रस्तावक व समर्थक के साथ नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। तदुपरांत मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई।
मतगणना के बाद डीएम द्वारा किये गए रिजल्ट की घोषणा में मंजू देवी को विजयी घोषित किया गया।
पंचायती राज व्यवस्था के बीच मंजू देवी ने तीन बार अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाते हुए गुरुवार को हुए चुनाव में जीत हासिल की।
नवनिर्वाचित जिप अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि विकास की धारा को तेज करने के लिए उनकी कोशिश लगातार जारी रहेगी। सबके समर्थन से उन्हें जीत मिली है। किसी के साथ बिना किसी भेदभाव के वे समान भाव से काम करेंगे।
मालूम हो कि नवनिर्वाचित जिप अध्यक्ष मंजू देवी वर्ष 2014 से ही उक्त पद पर विराजमान हैं, उन्हें जनता का लगातार जनसमर्थन मिलता रहा है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें