मधेपुरा: "प्रांगण रंगमंच के चौथे स्थापना दिवस मनाने को ले सदस्यों की हुई अहम बैठक"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

मधेपुरा: "प्रांगण रंगमंच के चौथे स्थापना दिवस मनाने को ले सदस्यों की हुई अहम बैठक"...

● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: कोशी प्रमंडल में  कला, संस्कृति, पर्यावरण एवं स्वास्थ्य सेवा को समर्पित "प्रांगण रंगमंच" के सदस्यों की बैठक रंगमंच कार्यालय में हुई। बैठक में प्रांगण रंगमंच के चौथे स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मानने का निर्णय लिया गया। बैठक में इस वर्ष हुए विभिन्न कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया। प्रांगण रंगमंच के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार परमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्यों ने कहा कि प्रांगण रंगमंच के कलाकार अपने कार्यकलापों से समाज में एक अलग पहचान बना रही है। सदस्यों ने कहा कि इस साल रंग मंच द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों के अलावे सामाजिक सरोकारों से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित कर आदर्श प्रस्तुत किया है। सदस्यों ने कहा कि विश्वविद्यालय, महाविद्यालय सहित अन्य क्षेत्रों में भी इनकी पहचान बनी है।
 बैठक में सदस्यों ने दिसंबर के अंतिम सप्ताह में स्थापना दिवस समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया। कहा गया कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौध रोपण और स्वास्थ्य सेवा को लेकर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम करने पर विचार विमर्श किया गया। कहा गया कि कोरोना वायरस के संभावना को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा पर अगली बैठक में विचार विमर्श किया जाएगा।
 बैठक में सचिव अमित आनंद, कोषाध्यक्ष मुरारी सिंह, संयुक्त सचिव आशीष कुमार सत्यार्थी,  रक्त प्रबंधक अक्षय कुमार, शशि भूषण कुमार, अभिषेक सोनी, हिमांशु कुमार व अन्य मौजूद थे। 
बैठक में सीडीएस बिपिन रावत सहित उनकी पत्नी और सेना के जवानों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages