मधेपुरा:"बिना शिक्षा के कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 13 दिसंबर 2021

मधेपुरा:"बिना शिक्षा के कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता"...

मधेपुरा/बिहार: सदर प्रखंड के साहूगढ स्थित डा. राममनोहर लोहिया हाई स्कूल में शिक्षाविद और जनप्रतिनिधियों की एक बैठक हुई। बैठक में बच्चों को शिक्षा का बेहतर माहौल बनाने को लेकर विचार विमर्श हुआ। 
 बैठक में सबों ने साहूगढ़ में शैक्षणिक माहौल बनाने को लेकर एकजुट होकर काम करने का निर्णय लिया। पूर्व एचएम चंद्रशेखर यादव की अध्यक्षता और लोहिया आदर्श कोचिंग सेंटर के संचालक सह डा. राममनोहर लोहिया स्कूल के संस्थापक प्रधानाध्यापक गजेंद्र यादव के संचालन में चले बैठक में गांव की बच्चों को आगे बढ़ाने में शिक्षक के साथ अभिभावकों को ध्यान देने की बात कही गई।
बैठक में स्कूल के संस्थापक एचएम गजेंद्र यादव द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के प्रयास की सराहना की गई। डा. भूपेंद्र मधेपुरी, डा. अरुण कुमार और डा. कामेश्वर कुमार  ने कहा की लोहिया आदर्श कोचिंग सेंटर में बच्चो देश का आदर्श नागरिक बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। जरूरत है सबों को सहयोग करने की। उन्होंने  डा. लोहिया और भूपेंद्र बाबू के सपनों का गांव बनाने को सबों को आगे आने की बात कही। सामाजिक कार्यकर्ता सह आरजेडी नेत्री रागिनी रानी यादव ने कहा कि बिना शिक्षा के कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता है। साहुगढ़ के युवाओं को सफल नागरिक बनाने के लिए डा. लोहिया आदर्श कोचिंग सेंटर मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने गांव में इस तरह के सेंटर खुलने की सराहना की। आरजेडी जिलाध्यक्ष जयकांत यादव ने कहा की मजबूत इरादे से शिक्षण संस्थान चले तो आने वाले बढ़ा को खत्म किया जा सकता है। गजेंद यादव ने आश्वासन देते कहा की बच्चों में अच्छे संस्कार बनाने में संस्था ईमानदारी से काम करेगी। बैठक  में मुखिया मुकेश कुमार, डॉ अरुण कुमार, पूर्व मुखिया अरविंद कुमार, उमेश कुमार, एचएम अनिल कुमार सिंह चौहान, सुरेश कुमार भूषण,  डॉ. बिनोद कुमार सिंह, पूर्व एचएम महेंद्र यादव, चितनारायण यादव, पूर्व मुखिया आलोक मुन्ना, पंचायत समित्ति सदस्य पप्पू कुमार, प्रमोद कुमार, नंददेव यादव, विवेक प्रसाद, नरेंद्र यादव, शिव कुमार सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages