BNMU हलचल:"कुलपति के साथ छात्र संगठनों की बैठक 6 घंटे चली,कई बार हुई तीखी नोंक-झौक,नहीं निकला ठोस निष्कर्ष... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 1 सितंबर 2021

BNMU हलचल:"कुलपति के साथ छात्र संगठनों की बैठक 6 घंटे चली,कई बार हुई तीखी नोंक-झौक,नहीं निकला ठोस निष्कर्ष...

मधेपुरा/बिहार: बीएनएमयू प्रशासन के साथ छात्र संघ के पदाधिकारियों और विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत सभी छात्र-युवा संगठनों के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक मंगलवार को अपराह्न 12 :15 बजे से केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में  कुलपति प्रो.( डॉ.) आर.के.पी.रमण की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इसमें मुख्य रूप से स्नातक पार्ट वन  सेशन 2021-24 में एडमिशन एवं बीएड सेशन 2021-23 में फीस बढ़ोतरी पर जमकर चर्चा व बहस हुई।
सभी छात्र संगठनों ने UMIS के कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया। UMIS  बीएनएमयू के गरीब स्टूडेंट्स का बार बार आर्थिक शोषण करती है, UMIS के साथ काम कर रही आईटीआई कम्पनी पेटी कॉन्ट्रैक्ट है, वो बीएनएमयू के तथाकथित पदाधिकारियों को मालामाल कर रहे हैं। यहाँ के तथाकथित पदाधिकारी को छात्र हित से कोई मतलब नहीं रह गया है। 
मालूम हो कि UMIS द्वारा रजिस्ट्रेशन फीस ₹300 का विरोध सीनेट-सिंडिकेट के सदस्य व विभिन्न छात्र संगठनों ने कुलपति सहित राजभवन को पत्र लिखा था। लगभग एक साल से छात्र संगठन ₹300 की जगह ₹100  की मांग कर रहे हैं। कल हुई बैठक में UMIS व ₹300 का मुद्दा छाया रहा।
सभी ने एक स्वर में कहा कि UMIS द्वारा रजिस्ट्रेशन फीस ₹300 किसी भी हालत में नहीं लिए जाएं। स्नातक पार्ट वन सेशन 2021-24 में एडमिशन ऑनलाइन मोड में ली जाए। ऑफलाइन मोड में एडमिशन होने से स्टूडेंट्स आर्थिक शोषण का शिकार हो जाते हैं।
साथ ही बीएड एडमिशन फीस किसी भी कीमत पर एक लाख पांच हजार से  एक रुपये अधिक नहीं ली जाए।
विश्वविद्यालय प्रशासन सेशन 2021-23 से ही बीएड एडमिशन फीस ₹1 लाख 50 हजार करना चाहती है। विश्वविद्यालय प्रशासन के इस प्रस्ताव को सभी छात्र संगठनों ने खुलकर विरोध किया, और चेतावनी दी कि अगर बैक डोर  से बीएनएमयू प्रशासन बीएड फीस डेढ़ लाख रुपये करने की अधिसूचना जारी करेगी तो सर्वदलीय छात्र संगठनों के द्वारा अनिश्चित कालीन तालाबंदी एवं उग्र आंदोलन करने को विवश होगी, जिसकी सारी जबाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
बैठक देर शाम 6 बजे तक चली,इस दौरान कई बार तीखी नोक-झौक भी होती रही, कुलपति के बीच बचाव करने से/समझाने से छात्र संगठन शांत होते दिखे। 
बीएड फीस को लेकर चर्चा के दौरान ही कुलपति ने बैठक समाप्त करने की घोषणा की, क्योंकि बैठक काफी देर से चल रही थी।
 इसमें विश्वविद्यालय से संबंधित अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो.( डाॅ.) आभा सिंह, 
 डीएसडब्ल्यू प्रो.( डाॅ. ) अशोक कुमार यादव, प्रॉक्टर डाॅ. विश्वनाथ विवेका, प्रभारी कुलसचिव डाॅ. गजेंद्र कुमार, नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक आर.पी. राजेश, UMIS नोडल पदाधिकारी डाॅ. अशोक कुमार, प्रोफेसर इंचार्ज, शिक्षाशास्त्र विभाग डाॅ. नरेश कुमार, निदेशक (आईक्यूएसी) डाॅ. मोहित कुमार घोष एवं  जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर और विश्वविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारी एवं विभिन्न छात्र-युवा संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages